{"_id":"67a7671976613bff0b0c5518","slug":"video-raza-library-will-be-expanded-director-sent-invitation-to-anand-mahindra-along-with-historian","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : रजा पुस्तकालय का होगा विस्तार, निदेशक ने इतिहासकार के साथ आनंद महिंद्रा को भेजा आमंत्रण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : रजा पुस्तकालय का होगा विस्तार, निदेशक ने इतिहासकार के साथ आनंद महिंद्रा को भेजा आमंत्रण
रामपुर रजा पुस्तकालय एवं संग्रहालय को किले की संपूर्ण संपत्ति मिलने के बाद शनिवार को निदेशक डॉ. पुष्कर मिश्र ने पत्रकारों से लंबी बातचीत की। उन्होंने पुस्तकालय और उसके इतिहास को साझा किया। अब पुस्तकालय के विस्तार के संबंध में आगामी योजनाएं भी बताईं। उन्होंने बातचीत में विलियम कॉलिंग्स के लेखक लंदन के इतिहासकार सैम डेलरिम्पल की सोशल मीडिया पर की गई उस टिप्पणी का भी जिक्र किया, जो वर्तमान में चर्चा में है। सैम डेलरिम्पल की तरफ से रामपुर रजा पुस्तकालय एवं संग्रहालय की तस्वीर सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पर साझा करने के बाद इस दुर्लभ और आकर्षक पुस्तकालय की एक बार फिर से तमाम सराहना हो रही है। उनकी पोस्ट वायरल हुई तो महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी रामपुर रजा लाइब्रेरी के संबंध में आश्चर्य जताया। इस पूरे मामले में रजा पुस्तकालय के निदेशक अब सैम डेलरिम्पल और आनंद महिंद्रा को पुस्तकालय में आने के लिए आमंत्रण भेज रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।