{"_id":"67a70f706108be3bdb06e4a4","slug":"video-taja-rafatara-thathha-ga-na-bika-ma-mara-takakara-brata-ja-raha-yavaka-ka-mata","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : तेज रफ्तार दूध गाड़ी ने बाइक में मारी टक्कर, बरात जा रहे युवक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : तेज रफ्तार दूध गाड़ी ने बाइक में मारी टक्कर, बरात जा रहे युवक की मौत
यूपी के अमेठी में शुक्रवार रात बरात जा रहे बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार दूध गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद दूध गाड़ी चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। परिजन बिना किसी कानूनी कार्रवाई के शव लेकर चले गए। हादसा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के साइड रोड पर हुआ है।
बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के सिंघनामऊ गांव के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के साइड रोड का है। यहां देर रात इसी गांव निवासी 35 वर्षीय गंगा प्रसाद मौर्य निरहीगढ़ से ब्यौरेमऊ बरात जा रहा था। गंगा प्रसाद गांव के बाहर ही पहुंचा था कि मोड़ पर तेज रफ्तार दूध गाड़ी ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी। हादसे में गंगा प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। बिना किसी कार्रवाई के शव लेकर घर चले गए। हादसे के बाद आरोपी चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के परिवार में पत्नी 32 वर्षीय गीता, बेटा 14 वर्षीय आलोक, बेटा 8 वर्षीय श्लोक, बेटा 2 वर्षीय अनमोल और 10 वर्षीय बेटी नैन्सी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।