{"_id":"68d7e21a445c053312036f93","slug":"video-i-love-mohammed-controversy-imran-masood-issued-a-major-statement-2025-09-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"आई लव मोहम्मद विवाद: इमरान मसूद का बड़ा बयान, कहा-मुसलमान को टारगेट करने का काम कर रही सरकार, लिख रही 2027 की पटकथा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आई लव मोहम्मद विवाद: इमरान मसूद का बड़ा बयान, कहा-मुसलमान को टारगेट करने का काम कर रही सरकार, लिख रही 2027 की पटकथा
डिंपल सिरोही
Updated Sat, 27 Sep 2025 06:39 PM IST
सहारनपुर में कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने शनिवार को बरेली में हुई घटना को लेकर बड़ा बयान दिया। अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मस्जिद इबादत की जगह है, वहां नमाज पढ़ने के लिए लोग इकट्ठा होते हैं, न कि उत्पात करने के लिए।
उन्होंने कहा कि मोहम्मद के लिए मोहब्बत हर मुसलमान के दिल में होती है, इसे किसी को दिखाने या साबित करने की जरूरत नहीं है। इमरान मसूद ने कहा, मैंने पहले भी कहा था कि आई लव मोहम्मद। मोहम्मद मेरी जिंदगी का मकसद हैं और उनके आदर्शों व उसूलों पर चलना ही असली पैगाम है। यह नहीं कि सड़क पर आकर इस तरह की हरकतें करें। यह समझना मुश्किल है कि आखिर ऐसा तमाशा क्यों किया जा रहा है। किसी हाल में यह जायज नहीं है और इससे बचना होगा।
सांसद मसूद ने अपील की कि मौलानाओं को आगे आकर ऐसी स्थितियों को रोकने की जिम्मेदारी निभानी चाहिए। उन्होंने लखनऊ में लगे आई लव बुलडोजर वाले पोस्टरों पर भी निशाना साधा। उन्होंने सवाल उठाया कि इस तरह का खेल क्यों खेला जा रहा है, क्या यह 2027 के चुनाव की पटकथा लिखने की शुरुआत है?
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।