{"_id":"6944e5bdc309dc900e00b231","slug":"video-bhajapa-jal-karayalya-ka-gharava-karana-jata-kagarasaya-ka-palsa-na-raka-2025-12-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"भाजपा जिला कार्यालय का घेराव करने जाते कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भाजपा जिला कार्यालय का घेराव करने जाते कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका
कांग्रेस कमेटी ने के आह्वान पर कांग्रेसी चौधरी सराय से भाजपा जिला कार्यालय का घेराव करने के लिए निकले तो पुलिस ने वहीं रोक दिया। इस बीच खींचतान के हालात भी बने। पुलिस के रोकने के कारण कांग्रेसी आगे नहीं बढ़ सके। भाजपा जिला कार्यालय पर भी सुरक्षा के प्रबंध रहे।
चौधरी सराय में कांग्रेस नेता मुशीर खां तरीन के आवास पर बृहस्पतिवार को कांग्रेसी जुटे। यहां कोतवाली के अलावा थाना हयातनगर की पुलिस और पीएसी के जवान भी मुस्तैद हो गए। जैसे ही कांग्रेसी वहां से निकले तो पुलिस ने रोक लिया। इस बीच कांग्रेसियों और पुलिस के बीच खींचतान के हालात भी बने। कांग्रेस जिलाध्यक्ष आरिफ तुर्की ने कहा कि राष्ट्रीय एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला एवं शहर के कार्यकर्ता भाजपा जिला कार्यालय का घेराव करने के लिए शांतिपूर्वक तरीके से जा रहे थे लेकिन जाने नहीं दिया और रोक लिया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार विपक्ष पर जिस तरह से अनावश्यक झूठी कार्रवाई कर रही है उसके खिलाफ ही भाजपा जिला कार्यालय का घेराव करना था। इस दौरान शिवकिशोर गौतम, फुरकान कुरैशी, इफ्तेखार कुरैशी, मुशीर खां तरीन, दाउद पाशा आदि रहे। वहीं मुरादाबाद मार्ग पर एकता विहार कॉलोनी में स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर एहतियान सुरक्षा के इंतजाम रहे। यहां पुलिस के अलावा आरआरएफ के जवानों की तैनाती की गई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।