{"_id":"67a0a0323841e3ba770b1731","slug":"video-business-ruined-due-to-dust-and-damaged-roads-in-shahjahanpur","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : शाहजहांपुर में क्षतिग्रस्त सड़कें... धूल-मिट्टी उड़ने से व्यापार चौपट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : शाहजहांपुर में क्षतिग्रस्त सड़कें... धूल-मिट्टी उड़ने से व्यापार चौपट
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के कार्यकर्ताओं ने नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्रा को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं से अवगत कराया। व्यापारियों ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र की मुख्य बाजार की सड़कें खुदी पड़ी हैं। धूल-मिट्टी उड़ने से व्यापार चौपट हो रहा है। व्यापार मंडल के सदस्य सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे नगर निगम दफ्तर पहुंचे। यहां पर नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर जिलाध्यक्ष पंकज वर्मा सर्राफ ने बताया कि निगम क्षेत्र में आने वाली सभी सड़कों एवं गलियों में सीवर लाइन डालने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इसके बाद भी जगह-जगह सड़कें खुदी पड़ी हैं। इस कारण राहगीरों एवं व्यापारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बहादुरगंज पचराहा से लेकर निशात टाकीज मार्ग तक निकलना मुश्किल हो जाता है। जगह-जगह गड्ढे हैं। इनपर रेत डलवा दी गई है। इसके कारण धूल-मिट्टी उड़ती है। व्यापारियों का प्रतिष्ठान पर बैठना दूभर हो गया है। ऐसे में व्यापारियों का व्यापार काफी प्रभावित हो रहा है। चूने वाले फाटक के पास कचरा पड़ा होने के कारण छुट्टा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। कभी-कभी सांड़ों की लड़ाई से राहगीर एवं दुकानदार चोटिल हो जाते हैं। व्यापारियों ने बाजार में बने शौचालयों की सफाई व्यवस्था भी सुचारु करने की मांग उठाई। इस दौरान शकील अहमद, अनवार खां, रमेश शुक्ल, जितेंद्र नाथ शुक्ल, दीप मिश्रा, ओमबाबू सर्राफ, तिलकराज भोला सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।