{"_id":"69661eb008c29f6e5b0b0a6e","slug":"video-teachers-submitted-a-memorandum-protesting-the-transfers-in-shahjahanpur-2026-01-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur: तबादले के विरोध में शिक्षकों ने दिया ज्ञापन, सीडीओ ने जांच कराने का दिया आश्वासन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur: तबादले के विरोध में शिक्षकों ने दिया ज्ञापन, सीडीओ ने जांच कराने का दिया आश्वासन
शाहजहांपुर के परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षकों के तबादले होने के बाद खलबली मची है। ब्लॉक से करीब 70 किलोमीटर दूर तबादला किए गए हैं। शिक्षक संगठन के ब्लॉक से लेकर जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी भी तबादले की जद में आए हैं। ऐसे में शिक्षकों ने मंगलवार को विरोध करते हुए मनमानी करने का आरोप लगाते हुए सीडीओ को ज्ञापन दिया। सीडीओ ने जांच कराने का आश्वासन दिया है। न्यायालय के आदेश के बाद जिले में 271 शिक्षकों के तबादले किए गए हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार तिवारी का मिर्जापुर और शिक्षक नेता सरताज अली का कलान तबादला किया। इसी तरह कई अन्य शिक्षक नेताओं के तबादले किए गए हैं। बिना विकल्प मांगे तबादला होने से शिक्षकों में रोष है। प्राथमिक शिक्षक संघ के शिष्टमंडल ने सीडीओ को ज्ञापन दिया। उन्हें बताया कि समायोजन प्रक्रिया में पारदर्शिता एवं शासनादेशों की अनदेखी की गई है। कई शिक्षकों का एक ही शैक्षिक सत्र में तीन-तीन बार विद्यालय परिवर्तन किया गया, वहीं महिला शिक्षकों, वरिष्ठ शिक्षकों तथा मार्च 2026 में सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों को 60 से 70 किलोमीटर दूरस्थ विद्यालयों में समायोजित किया गया। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष मुनीश मिश्र, जिला मंत्री देवेश बाजपेई, रवींद्र पाल प्रजापति, राजकुमार तिवारी आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।