{"_id":"68c163061555ae3fa80c4a85","slug":"video-video-haii-alrata-para-62-kama-ka-khal-sama-daema-na-esapa-va-kamadata-ka-satha-lya-jayaja-2025-09-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: हाई अलर्ट पर 62 किमी की खुली सीमा, डीएम ने एसपी व कमांडेंट के साथ लिया जायजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: हाई अलर्ट पर 62 किमी की खुली सीमा, डीएम ने एसपी व कमांडेंट के साथ लिया जायजा
नेपाल में जारी हिंसा को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा हाई अलर्ट पर है। एसएसबी व पुलिस के जवान लगातार गश्त कर रहे हैं और आने-जाने वालों की सघन जांच की जा रही है। जंगल क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से निगरानी करने के साथ ही एसएसबी व पुलिस टीम पेट्रोलिंग कर रही है। वहीं, सीमा क्षेत्र में दो कंपनी पीएसी भी तैनात कर दी गई है। बुधवार को डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने एसपी राहुल भाटी व कमांडेंट अमरेंद्र कुमार वरुण के साथ सुरक्षा का जायजा लिया और सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
नेपाल से श्रावस्ती जिले की लगभग 62 किलोमीटर की खुली सीमा है। जिसके एक ओर से जहां नेपाल है तो वहीं दूसरी ओर भारतीय क्षेत्र के गांव हैं। दाेनो देशों के बीच सिर्फ सड़क व सीमा स्तंब का फासला है। ऐसे में नेपाल में जारी हिंसा को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा चार गुनी कर दी गई है। सीमा सुरक्षा के लिए एसएसबी व पुलिस कर्मियों की संख्या को बढ़ाते हुए ड्रोन कैमरों की तैनाती की गई है। वहीं नेपाल से आने वाले पगडंडियों पर डॉग स्क्वॉड व मेटल डिटेक्टर के साथ सघन जांच की जा रही है। आईडी जांच के बाद भी लोगों को आने-जाने दिया जा रहा है।
सीमाक्षेत्र पर जारी सुरक्षात्मक उपायों की जमीनी हकीकत जानने के लिए बुधवार को डीएम ने एसपी व कमांडेंट के साथ सीमा क्षेत्र का जायजा लिया। तीनों अधिकारियों ने संवेदनशील स्थानों व चौकियों का निरीक्षण किया और नो मेंस लैंड पर गश्त कर रहे जवानों से बातचीत की। डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि हमारी प्राथमिकता सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना है। सुरक्षाकर्मियों को नेपाल में जारी गतिविधियों पर व्यापक निगरानी रखते हुए इसका भारतीय क्षेत्र में नकारात्मक प्रभाव न पड़े इसके लिए निर्देशित किया है। साथ ही किसी भी प्रकार की आशंका होने पर तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित करने का निर्देश दिया है।
अफवाहों को करें नजरंदाज, पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात: एसपी
एसपी राहुल भाटी ने बताया कि नेपाल से लगी श्रावस्ती की 62 किमी लंबी खुली सीमा पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गए हैं। एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीमें लगातार गश्त कर रही हैं और हर गतिविधि पर नजर बनाये हैं। श्रावस्ती के सीमा क्षेत्र में कोई भी इंटीग्रेटेड व कस्टम चेक पोस्ट नहीं है, जिससे चार पहिया या दो पहिया वाहन का आवागमन हो। श्रावस्ती क्षेत्र में स्थिति सामान्य है और सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गए हैं। इस दौरान एसडीएम भिनगा आशीष भारद्वाज समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।