{"_id":"6915b05c6890b1670002e0fe","slug":"video-video-parabhara-matara-na-mataka-thanasha-ka-parajana-ka-bthhavaya-dhadhasa-50000-rapaya-ka-aarathaka-mathatha-tha-2025-11-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: प्रभारी मंत्री ने मृतक दिनेश के परिजनों को बंधवाया ढांढस, 50,000 रुपये की आर्थिक मदद दी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: प्रभारी मंत्री ने मृतक दिनेश के परिजनों को बंधवाया ढांढस, 50,000 रुपये की आर्थिक मदद दी
दिल्ली बम धमाके में मृत हुए इकौना के चिकनीपुरवा निवासी दिनेश मिश्रा के परिजनों से बृहस्पतिवार को जिले के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने मुलाकात की। उन्होंने मृतक दिनेश मिश्रा के फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित कर मृतक के परिजनों को ढांढस बंधवाया। साथ ही उन्हें 50, 000 रुपये की फौरी आर्थिक सहायता राशि सौंपते हुए उन्हें प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने का आश्वासन दिया।
आबकारी एवं मद्य निषेद मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल बृहस्पतिवार को श्रावस्ती पहुंचे। विधायक श्रावस्ती रामफेरन पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा, डीएम अश्विनी कुमार पांडेय व एसपी राहुल भाटी के साथ वो सीधे दिल्ली बम धमाके में मृत हुए चिकनीपुरवा दिनेश मिश्रा के घर पहुंचे।
उन्होंने मृतक के पिता भूरे मिश्रा, भाई गुड्डू मिश्रा व बेटे हिमांशु सहित अन्य परिजनों से मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम जाना। परिवार को ढांढस बंधवाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संवेदना भेजी है। इस दुख की घड़ी में पूरा देश व प्रदेश आपके साथ है। आपकी हर संभव मदद की जाएगी और प्रदेश सरकार आपके साथ है। प्रभारी मंत्री ने अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ मृतक दिनेश मिश्रा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही परिवार को 50, 000 रुपये की आर्थिक सहायता राशि सौंपी।
प्रधानमंत्री ने घोषित किया आतंकी घटना, केंद्र की ओर से मिलेगा 10 लाख
पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि पूरा देश दिल्ली बल ब्लॉस्ट की की निंदा करता है। इस घटना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकी घटना करार दिया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इस घटना की निंदा की जा रही है। जिन लोगों ने इस आतंकी घटना को अंजाम दिया है, सरकार उनके साथ सख्ती से निपटेगी और उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। पीड़ित परिवार के लिए केंद्र सरकार ने 10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। प्रदेश सरकार भी अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से पीड़ित परिवारों को मदद करेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।