Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Sonebhadra News
›
VIDEO : Students presented cultural programs in Sonbhadra won everyone's heart annual function of Saint Keenaram Women PG College
{"_id":"67680cb4204e97cb92094978","slug":"video-students-presented-cultural-programs-in-sonbhadra-won-everyones-heart-annual-function-of-saint-keenaram-women-pg-college","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सोनभद्र में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, मोहा सबका मन, संत कीनाराम महिला पीजी कॉलेज का वार्षिकोत्सव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सोनभद्र में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, मोहा सबका मन, संत कीनाराम महिला पीजी कॉलेज का वार्षिकोत्सव
रॉबर्ट्सगंज के अंबेडकरनगर स्थित संत कीनाराम महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव रविवार को धूमधाम से मना। अघोराचार्य संत कीनाराम महोत्सव के आलोक में आयोजित वार्षिकोत्सव में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि रहीं जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका सिंह पटेल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ की। उन्होंने कहा कि संत कीनाराम महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय महिला शिक्षा का प्रकाश स्तम्भ है, जो नगर क्षेत्र में संचालित है। कहा कि जब कोई लड़की पढ़ती है तो उससे कम से कम दो घर यानी परिवार आलोकित होते हैं, जो सामाजिक उन्नयन का बहुत बड़ा आधार है। उन्होने महाविद्यालय में छात्राओं के लिए उपलब्ध शिक्षा व्यवस्था उसके संकाय आदि पर संतुष्टि जाहिर की और महाविद्यालय के प्रबंधक, प्राचार्य एवं शिक्षकों को बधाई दी। वहीं अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के निदेशक डॉ.गोपाल सिंह ने कहा कि बालिकाओं की सुविधा के लिए ही इस महाविद्यालय को शहर के मध्य स्थापित किया गया है। ताकि वे एक सुरक्षित वातावरण में उच्च शिक्षा ग्रहण कर समाज एवं राष्ट्र के विकास में अपनी सशक्त भागीदारी दे सकें। कहा कि महिला महाविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में बुलंदियों को छू रहा है। महाविद्यालय की अनेक छात्राएं शिक्षित होकर कई क्षेत्रों में जनपद एवं प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। इस दौरान महाविद्यालय की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्राओं ने पंजाब का भागड़ा, राजस्थान का झूमर, हरियाणा का हरियाणवी, गुजरात का डांडिया, मिर्जापुर की कजरी, बिटु रासलीला, कथ्थक, लघु नाटिका, नृत्य नाटिका, गीत-संगीत के साथ ही स्थानीय परिवारिक लोक गीतों का सफल प्रस्तुतीकरण किया। अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।