{"_id":"680797177d99f0e6330080d6","slug":"video-sultanpur-thavayaga-yavaka-ka-mathatha-kara-tahasalthara-na-pasha-ka-manavata-ka-masal-2025-04-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sultanpur: दिव्यांग युवक की मदद कर तहसीलदार ने पेश की मानवता की मिसाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur: दिव्यांग युवक की मदद कर तहसीलदार ने पेश की मानवता की मिसाल
जयसिंहपुर तहसील में मंगलवार को एक मार्मिक दृश्य सामने आया, जब पैरों से दिव्यांग युवक अपनी समस्या लेकर जनसुनवाई में पहुंचा। जमीन पर बैठा देख तहसीलदार मयंक मिश्र ने न केवल उसकी परेशानी गंभीरता से सुनी, बल्कि खुद भी ज़मीन पर बैठकर संवाद किया।
मंगलवार को जन सुनवाई के दौरान एसडीएम शिव प्रसाद और तहसीलदार मयंक मिश्र कार्यालय में किसी खास मुद्दे पर आपस में चर्चा कर रहे थे। तभी तहसीलदार मयंक मिश्र की नजर मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के नटवा बेलहरी निवासी पैरों से दिव्यांग पप्पू पुत्र रतीपाल पर पड़ी। पहले तो उन्होंने पप्पू को कुर्सी पर बैठने को कहा लेकिन जब पप्पू ने बताया कि वह खड़ा नहीं हो सकता और पैरों से पूरी तरह दिव्यांग है, तो तहसीलदार खुद ज़मीन पर बैठ गए और पूरी गंभीरता से उसकी समस्या सुनी।
पप्पू ने बताया कि खतौनी की नकल के लिए कई दिनों से परेशान है, लेकिन गाटा संख्या मालूम न होने के कारण उसे मदद नहीं मिल रही थी। उसकी बात सुनकर तहसीलदार ने न सिर्फ उसे सहारा देकर कुर्सी पर बैठाया, बल्कि मौके पर लेखपाल को बुलाकर खसरा अभिलेख का अवलोकन करवाया और तुरंत खतौनी की नकल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही पप्पू ने बताया कि वैध दिव्यांग प्रमाणपत्र होने के बावजूद उसे पेंशन नहीं मिल रही।
इस पर तहसीलदार ने तुरंत जिला विकलांग अधिकारी से बात कर पेंशन प्रक्रिया शुरू कराई। इस मानवीय पहल से पप्पू की आँखों में उम्मीद की चमक लौट आई। तहसीलदार मयंक मिश्र की संवेदनशीलता की लोग सराहना कर रहे हैं। यह घटना दर्शाती है कि प्रशासनिक संवेदना आमजन की पीड़ा को सच्चा सहारा दे सकती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।