Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
UP Panchayat Election: Government's gift to farmers before elections! 90% subsidy will be given for solar pump
{"_id":"6880f0f37d07e1ce210aff1d","slug":"up-panchayat-election-government-s-gift-to-farmers-before-elections-90-subsidy-will-be-given-for-solar-pump-2025-07-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"UP Panchayat Election:चुनाव से पहले किसानों को सरकार का तोहफा!सोलर पंप के लिए मिलेगा 90 फीसदी अनुदान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Panchayat Election:चुनाव से पहले किसानों को सरकार का तोहफा!सोलर पंप के लिए मिलेगा 90 फीसदी अनुदान
Video Desk, Amar Ujala Published by: प्रभाकर तिवारी Updated Wed, 23 Jul 2025 07:55 PM IST
यूपी में पंचायत चुनाव की डुगडुगी बज चुकी है....चुनाव की तैयारियों का काम चल रहा है....अगले साल यानि 2026 के अप्रैल और मई में पंचायत चुनाव प्रस्तावित है....सूबे के पंचायत चुनाव इसलिए और ज्यादा अहम हो जाते हैं क्यों कि उसके ठीक एक साल बाद प्रदेश में विधानसभा चुनाव होते हैं...इसलिए तमाम राजनीतिक इस चुनावों को विधानसभा की लड़ाई से पहले का सेमीफाइनल मानकर चलते हैं...अब पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार किसानों को एक बड़ा तोहफा देने जा रही है.
प्रदेश में सोलर पंप लगाने वाले किसानों के लिए प्रदेश सरकार योजना लेकर आई है। लघु एवं सीमांत किसानों को सिर्फ 10 फीसदी मूल्य पर सोलर पंप मुहैया कराने की योजना है। बाकी 90 फीसदी कीमत राज्य सरकार देगी। इसी तरह बड़े किसानों को 20 फीसदी कीमत चुकानी होगी। इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। जल्द ही इस प्रस्ताव को कैबिनेट में भेजा जाएगा। सरकार की इस योजना को पंचायत चुनाव के नजरिए से काफी अहम माना जा रहा है।
प्रदेश में 238.22 लाख किसान हैं। इनमें करीब 93 फीसदी लघु एवं सीमांत किसान हैं। प्रदेश सरकार बिजली और डीजल की कृषि क्षेत्र में खपत कम करने, पर्यावरण प्रदूषण बचाने और किसानों को कम लागत में अधिक मुनाफा दिलाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी के तहत बिजली कनेक्शन को कम करके सोलर पंप को सिंचाई व्यवस्था में शामिल किया जा रहा है। दो हार्स पॉवर से लेकर 10 हार्स पॉवर तक के सोलर पंपों द्वारा सिंचाई करने को प्रोत्साहित किया जा रहा है। अभी तक सोलर पंप पर 60 फीसदी अनुदान दिया जाता है। अब इसे बढ़ाने की तैयारी है।
कृषि विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार किया गया है कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाअभियान (पीए कुसुम)योजना के तहत सोलर पंप लगवाने वाले लघु एवं सीमांत किसानों को कुल लागत का 90 फीसदी और बड़े किसानों को 80 फीसदी तक अनुदान दिया जाए। इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है। सोलर पंप लगवाने वाले किसानों को बोरिंग खुद करानी होगी। मोटर, सोलर पैनल जैसी चीजें योजना के तहत तय की गई वेंडर कंपनी से लगवाया जाएगा। दो हार्स पॉवर के सोलर पंप पर करीब 1.80 लाख और पांच हार्स पावर के पंप पर करीब 4.80 लाख का खर्च आता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।