{"_id":"677bd68fa91d4e3ad80c15e4","slug":"video-allegations-mismanagement-in-mau-district-hospital-aap-district-president-says-middlemen-dominate","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : मऊ के जिला अस्पताल में अव्यवस्था का आरोप, 'आप' के जिलाध्यक्ष ने लगाया आरोप, बोले- यहां दलालों का वर्चस्व","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : मऊ के जिला अस्पताल में अव्यवस्था का आरोप, 'आप' के जिलाध्यक्ष ने लगाया आरोप, बोले- यहां दलालों का वर्चस्व
मऊ के जिला अस्पताल में अव्यवस्था का बोलबाला है। कई चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की मनमानी से मरीजों को तमाम समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। कई चिकित्सक दलालों को संरक्षण दे रहे हैं। यह आरोप लगाया है आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष विक्रमजीत सिंह ने। जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिवारजनों की शिकायत पर पहुंचकर मरीजों से बातचीत किया। साथ ही विभागीय अधिकारियों से शिकायत किया।
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष विक्रमजीत सिंह ने कहा कि ज़िला अस्पताल में चिकित्सकों की संख्या कम है और अल्ट्रासाउंड आदि की सुविधा होने के बावजूद ओपीडी के मरीजों को बाहर से जांच कराना पड़ रहा है। आरोप लगाते हुए कहा कि ज़िला अस्पताल के कई चिकित्सक दलालों को संरक्षण दे रहे हैं। जिसके चलते अस्पताल में तमाम कमियां मिल रही है। ज़िला अस्पताल में भर्ती मरीजों के साथ बहुत लापरवाही हो रही है। आरोप लगाते हुए बताया कि जिला अस्पताल में दो मरीज़ी की स्थिति गंभीर है। इन मरीजों का सीटी स्कैन तीन दिन पहले का हो चुका था लेकिन संबंधित चिकित्सक की तरफ से सीटी स्कैन को देखा ही नहीं गया है। मरीजों की शिकायत मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से की गई तो सीएमएस ने बताया कि दोनों मरीज़ ठीक हैं। परिवारजनों ने मरीजों के सीटी स्कैन को जब निजी अस्पताल में चेक करवाया तो पता चला कि एक मरीज़ को ब्रेन हेमरेज और दूसरे का सिर के अंदर सूजन हो गया है। ज़िला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को बहाल नहीं किया गया तो कार्यकर्ता आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।