Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Varanasi News
›
VIDEO : In Azamgarh, the spirits of the robbers are high, fearless miscreants looted 3 lakh 92 thousand from the businessman
{"_id":"6762b6c8db1a4f60270ea607","slug":"video-in-azamgarh-the-spirits-of-the-robbers-are-high-fearless-miscreants-looted-3-lakh-92-thousand-from-the-businessman","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : आजमगढ़ में लुटेरों के हौसले बुलंद, बेखौफ बदमाशों व्यापारी से लूटे 3 लाख 92 हजार, नगर कोतवाली से दो सौ मीटर दूर हुई घटना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : आजमगढ़ में लुटेरों के हौसले बुलंद, बेखौफ बदमाशों व्यापारी से लूटे 3 लाख 92 हजार, नगर कोतवाली से दो सौ मीटर दूर हुई घटना
बेखौफ बदमाशों ने बुधवार की दोपहर नगर कोतवाली से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर पत्तल कारोबारी से तीन लाख 92 हजार लूट लिए और मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी हेमराज मीना सहित सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए और छानबीन में जुट गए। नगर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी सब्जी मंडी निवासी चंदन अग्रवाल की पत्तल दोना आदि की दुकान हैं। बुधवार की दोपहर वह तीन लाख 92 हजार रुपये बैंक में जमा करने के लिए निकले। उन्होंने काली पालीथिन में पैसे को रखकर उसे अपनी जैकेट में डाला हुआ था। जैसे ही वह बड़ा गणेश मंदिर से आगे बढ़े कुछ दूरी पर अचानक दो बाइक से आए बदमाशों ने उनकी बाइक को रोक लिया। इसके बाद उनमें एक बदमाश उनकी बाइक पर पीछे बैठ गया और उन्हें लेकर कोलघाट जाने वाली ढलान पर उतर गया। उसने उनके पास रखे पैसे छीन लिए और अपने साथियों के साथ बाइक पर बैठकर कोलघाट की ओर फरार हो गए। चंदन ने घटना की सूचना पुलिस को दी। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस के नगर कोतवाली सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मौका मुआयना किया। चंदन अग्रवाल ने बताया कि उनकी बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने उन्हें कुछ सटाया था। पैसा छीनने के बाद बदमाश ने बाइक की चाभी बगल में स्थित नाले में फेंक दिया और फरार हो गए। एसपी हेमराज मीना ने बताया कि सूचना मिलते ही हम लोग मौके पर पहुंचे। घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है। घटना के अनावरण के लिए टीमें लगा दी गई हैं। मेरे द्वारा खुद इसका सुपरविजन किया जा रहा है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।