Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Varanasi News
›
VIDEO : The body of a young man was found hanging from an iron wire in the bushes of Chandauli both hands were cut off
{"_id":"6762c3c7e353627d5903edda","slug":"video-the-body-of-a-young-man-was-found-hanging-from-an-iron-wire-in-the-bushes-of-chandauli-both-hands-were-cut-off","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : चंदौली की झाड़ियों में लोहे के तार से लटका मिला युवक का शव, कटे थे दोनों हाथ, रेलवे के मालगोदाम के पास की घटना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : चंदौली की झाड़ियों में लोहे के तार से लटका मिला युवक का शव, कटे थे दोनों हाथ, रेलवे के मालगोदाम के पास की घटना
अलीनगर थाना क्षेत्र के मालगोदाम के पास झाड़ियों में बुधवार की दोपहर लोहे की पतली तार के सहारे एक युवक का सड़ा-गला शव लटका मिला।शव के साथ उसके कपड़े तक सड़ गए थे। दोनो हाथ कटे हुए थे। पुलिस के अनुसार शव 15-20 दिन पुराना है। शव के सड़ने की बदबू की वजह से जानकारी हो पाई। जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने युवक के जेब में मिली डायरी से शिनाख्त किया कि युवक झारखंड का निवासी है और उसका नाम राम प्रसाद भूनिया(42) है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मालगोदाम में मालगाड़ी के डिब्बों की रिपेयरिंग का कार्य होता है। यह क्षेत्र काफी सुरक्षित माना जाता है। यहां भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर पाबंदी है। मालगोदाम के पास बड़ा सा तालाब है और वहां पास में काफी झाड़ियां उगी है। बुधवार की दोपहर हवा के झोंके के साथ लोगों को किसी शव के सड़ने की बदबू आने लगी। बदबू काफी तेज होने कारण लोगों ने झाड़ियोंं में जाकर देखा कि वहां एक युवक का शव लोहे की तार के सहारे लटका हुआ है। इसके लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही अलीनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटना का निरीक्षण किया। बाद में लोगों की मदद से शव को कड़ी मशक्कत के बाद झाड़ियों से बाहर निकलवाया। काफी पुराना होने के कारण शव सड़ चुका था। मृतक के जींस पैंट की जेब से मिली डायरी में दर्ज नंबर पर थाना प्रभारी ने वार्ता की। इसके बाद मृतक की शिनाख्त राम प्रसाद भूनिया(42) निवासी ग्राम बरही थाना बरही जिला हजारीबाग, झारखंड के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार शव 15 से 20 पुराना है। शव पर पड़े कपड़े भी सड़ चुके थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शव के दोनों हाथ भी ऐसे कटे हुए थे कि मानों किसी जानवर ने खा लिये हों। अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि शव की शिनाख्त हो चुकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मामले की जांच की जा रही है। रेलवे क्षेत्र मालगोदाम में तालाब किनारे झाड़ियों में 15 से 20 दिन पुराना शव मिलने की घटना ने वहां की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिये है। दरअसल मई 2018 में तुआमैन कंपनी के सहायक मैनेजर सपन डे की बदमाशों ने मालगोदाम में घुसकर दिनदहाड़े हत्या कर दी थी। इसके बाद से वहां की काफी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी। वहां की सुरक्षा निजी कंपनी के हाथाें में देने के साथ ही आरपीएफ कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई जाने लगी । मालगोदाम के दूसरी तरफ बड़ा सा और काफी गहरा तालाब है। ऐसे में अब सवाल उठने लगे है कि इतनी चाकचौबंध सुरक्ष व्यवस्था से घिरे क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव 15 से 20 दिनों तक झाड़ियों में लटका रहता है और इसकी भनक तक किसी को नहीं लगती है। वहीं दूसरी तरफ उसकी वहां मौजूदगी ने सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिये है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।