{"_id":"687213a4c6692761d60c819b","slug":"video-preparations-for-devra-yatra-begin-chamoli-karanprayag-2025-07-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"उत्साह: देवरा यात्रा की तैयारियां शुरू, कर्णप्रयाग में 27 गांवों की ओर से होगा आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
उत्साह: देवरा यात्रा की तैयारियां शुरू, कर्णप्रयाग में 27 गांवों की ओर से होगा आयोजन
आगामी 23 सितंबर से शुरू होने वाला डिप्ठाड़ की चंडिका देवी की देवरा यात्रा को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। यह यात्रा गंगा नदी के किनारे बसे 27 गांवों की ओर से हर साल आयोजित की जाती है। यात्रा उत्सव के तहत शुक्रवार को माता चंडिका के भ्रमण में भव्य शोभा यात्रा के साथ डोली सिवाई गांव से चंडिका मंदिर पंहुचाई गई। यहां चंडिका देवी की पारंपरिक पूजा अर्चना की गई और यात्रा का विधिवत शुभारंभ हुआ। मंदिर समिति के अध्यक्ष दीलवर सिंह चौहान और सचिव ईश्वर सिंह बिष्ट ने बताया कि डोली यात्रा से पहले चंडिका देवी की पारंपरिक मायादेवता रूप में शोभायात्रा निकाली जाती है। यात्रा के दौरान स्थानीय लड़कियां देवी की भूमिका में नजर आती हैं, जिन्हें "देवी स्वरूपा" माना जाता है। इस बार की यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। डोली 27 गांवों के भ्रमण के बाद वापस मंदिर लौटेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।