{"_id":"67cece9635d64403b8033e1b","slug":"video-mahal-asapatal-ka-eka-oura-vashashhajania-mal-ab-radayaljasata-ka-itajara","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : महिला अस्पताल को एक और विशेषज्ञ मिलीं, अब रेडियोलॉजिस्ट का इंतजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : महिला अस्पताल को एक और विशेषज्ञ मिलीं, अब रेडियोलॉजिस्ट का इंतजार
पिथौरागढ़ में संविदा पर ही सही आखिरकार महिला अस्पताल में एक और महिला रोग विशेषज्ञ की तैनाती हो गई है। दूसरी महिला रोग विशेषज्ञ की तैनाती होने से अब यहां आने वाली सामान्य महिला मरीजों के साथ ही गर्भवतियों को काफी सहूलियत मिलेगी। हालांकि रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती न होने से मरीजों को अल्ट्रासाउंड के लिए अब भी जिला अस्पताल की दौड़ लगानी पड़ेगी। महिला अस्पताल में महिला रोग विशेषज्ञ के दो पद स्वीकृत हैं। तीन लाख की महिला आबादी के लिए यहां सिर्फ एक ही महिला रोग विशेषज्ञ तैनात थीं। एक ही विशेषज्ञ को आम महिलाओं के इलाज के साथ ही गर्भवतियों की जांच और प्रसव कराना पड़ रहा था जिससे व्यवस्था बिगड़ गई थी। आखिरकार शासन से एनएचएम के तहत यहां दूसरी महिला रोग विशेषज्ञ की तैनाती हुई है। सोमवार को डॉ. सीमा पुनेठा ने कार्यभार ग्रहण किया। अब महिला अस्पताल में दो महिला रोग विशेषज्ञों की तैनाती होने से महिलाओं को राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि महिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट का पद छह महीने से रिक्त है। गर्भवतियों को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए जिला अस्पताल की दौड़ लगाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। लोगों ने सरकार से अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती भी करने की मांग की है ताकि मरीजों को सहूलियत मिले। सीएमओ डॉ. जेएस नबियाल ने कहा कि एनएचएम के तहत महिला अस्पताल में महिला रोग विशेषज्ञ की तैनाती हुई है। इससे महिला मरीजों को काफी राहत मिलेगी। रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती के प्रयास भी किए जा रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।