{"_id":"5e4cc1d78ebc3ef2b87ae9a1","slug":"donald-trump-will-be-in-a-three-tier-security-cordon-us-officer-will-take-over","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"ताजमहलः त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी अफसरों से साझा किया ब्लू प्रिंट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ताजमहलः त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी अफसरों से साझा किया ब्लू प्रिंट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा
Published by: Abhishek Saxena
Updated Wed, 19 Feb 2020 12:45 PM IST
विज्ञापन
ट्रंप की सुरक्षा टीम
- फोटो : अमर उजाला
अमेरिका की एडवांस टीम और आगरा पुलिस के अफसरों के बीच तालमेल के लिए बुधवार या बृहस्पतिवार को बैठक हो सकती है। आगरा पुलिस ने सुरक्षा का ब्लू प्रिंट अमेरिका के अफसरों के साथ साझा किया है। अमेरिका के अफसरों ने यह जानकारी दे दी है कि ट्रंप की सुरक्षा का पहला घेरा उनका ही होगा।
Trending Videos
donald trupm's car(the beast)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कार ‘द बीस्ट’ विशेष विमान से आगरा पहुंच गई है। ट्रंप इसी कार से खेरिया एयरपोर्ट से ताज का दीदार करने के लिए जाएंगे। यह कार बम, केमिकल, न्यूक्लियर अटैक प्रूफ है। इस कार का हर हिस्सा खास है, जो जरूरत और समय के अनुसार अपनी भूमिका निभाता है। यह कार कम से कम 14 कारों के काफिले की बीचोंबीच चलती है। अमेरिकी अफसरों की गाड़ियां भी मालवाहक विमान से आगरा लाई गई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रंप की सुरक्षा टीम
- फोटो : अमर उजाला
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एयर फोर्स वन विमान से आएंगे। उनके साथ दो और विमान आएंगे। इनमें अमेरिकी सुरक्षा के अधिकारी होंगे। ट्रंप के आने से पहले ही खेरिया से ताजमहल का पूरा रूट अमेरिका का बम डिस्पोजल स्क्वैड स्कैन करेगा।
अमेरिकी एजेंसी का एक दल
- फोटो : अमर उजाला
अमेरिकी और भारतीय खुफिया एजेंसियों के जासूस पूरे शहर में फैल गए हैं। कई जगह स्पाई कैमरे भी लगाए गए हैं। अमेरिकी खुफिया एजेंसी का एक दल सोमवार की रात आगरा आया था। यह वापस नहीं गया है। दिल्ली से भी खुफिया एजेंसियों की टीमें आई थीं। यह भी शहर में ही है।
विज्ञापन
शाहजहां-मुमताज की संगमरमरी कब्र
- फोटो : अमर उजाला
अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों की एडवांस टीम मंगलवार दोपहर को विशेष विमान से खेरिया एयरपोर्ट पहुंची। स्पाई कैमरे, मोबाइल जैमर और आटिर्फिशियल इंटेलिजेंस के उपकरणों से लैस इस टीम ने खेरिया से ताज तक केरूट का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारी वीडियोग्राफी करते रहे। ताज के अंदर मुख्य मकबरे में कब्र तक गए। आगरा पुलिस के अफसरों के साथ इनकी बुधवार या बृहस्पतिवार में मीटिंग होगी। इसमें ये अपनी जानकारी साझा करेंगे।