{"_id":"692c394dc96bae483d091961","slug":"female-constable-hemlata-case-family-members-have-alleged-murder-2025-11-30","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"UP: 'बेटी की हत्या हुई है...', महिला सिपाही की माैत पर परिजनों का आरोप; पिता ने दी चिता को मुखाग्नि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: 'बेटी की हत्या हुई है...', महिला सिपाही की माैत पर परिजनों का आरोप; पिता ने दी चिता को मुखाग्नि
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Sun, 30 Nov 2025 06:02 PM IST
सार
महिला सिपाही की माैत के मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि हेमलता चचेरी बहन की शादी में शामिल होने के लिए छुट्टी लेकर घर आने वाली थी। इससे पहले ही उसकी माैत की खबर आ गई। शादी वाले घर में खुशियां मातम में बदल गईं।
विज्ञापन
महिला सिपाही का फाइल फोटो।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
अलीगढ़ के थाना रोरावर में तैनात कागारौल क्षेत्र के गांव बेमन निवासी महिला सिपाही हेमलता (28वर्ष) पुत्री करमवीर की शनिवार को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद गमगीन माहौल में महिला सिपाही के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पिता करमवीर ने बेटी को मुखाग्नि दी।
Trending Videos
महिला सिपाही की माैत से मचा कोहराम।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
मृतका हेमलता के पिता करमवीर और भाई उपेंद्र ने हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। भाई ने बताया कि हेमलता 2016 में पुलिस विभाग में भर्ती हुई थी। परिवार में सबसे छोटी होने के कारण वह सभी की लाडली और चहेती थी। भाई ने बताया कि हेमलता कि आत्महत्या नहीं हत्या है।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला सिपाही की माैत।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
भाई ने बताया कि रस्सी का एक सिरा हेमलता के गले में बंधा हुआ था व दूसरा सिरा छत पर लगे जाल में बंधा हुआ था। हेमलता जमीन पर पैर आगे करके बैठी हुई थी।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पिता करमवीर ने बताया कि शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे उनकी हेमलता से आखिरी बार फ़ोन पर बात हुई थी। हेमलता अपने चाचा की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए छुट्टी लेकर घर आने वाली थी। बातचीत के दौरान उसने बताया था, 'पापा, छुट्टी मिल गई है… मैं घर आ रही हूं'। कुछ घंटे बाद ही उसकी मौत की सूचना मिलने से परिवार स्तब्ध रह गया।
विज्ञापन
बड़े भाई ने लगाया हत्या का आरोप।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
शादी का उत्सव मातम में बदल गया
गांव में हेमलता के चाचा की बेटी की शादी की तैयारियां चल रहीं थीं। घर में रिश्तेदारों का आना-जाना लगा था, मांगलिक गीत गाए जा रहे थे। हेमलता की मौत की खबर ने खुशियों को शोक में बदल दिया। परिजन दुख से बेहाल हो उठे। शादी के कार्यक्रम अब गांव के घर से हटाकर पास स्थित एक मैरिज गार्डन में किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें-Agra News: शिल्पग्राम में नहीं सजेगा ताज महोत्सव...नया स्थान किया गया तय, इतना होगा प्रवेश शुल्क
गांव में हेमलता के चाचा की बेटी की शादी की तैयारियां चल रहीं थीं। घर में रिश्तेदारों का आना-जाना लगा था, मांगलिक गीत गाए जा रहे थे। हेमलता की मौत की खबर ने खुशियों को शोक में बदल दिया। परिजन दुख से बेहाल हो उठे। शादी के कार्यक्रम अब गांव के घर से हटाकर पास स्थित एक मैरिज गार्डन में किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें-Agra News: शिल्पग्राम में नहीं सजेगा ताज महोत्सव...नया स्थान किया गया तय, इतना होगा प्रवेश शुल्क