सब्सक्राइब करें

UP: आगरा के धर्मस्थलों पर धनवर्षा...144 करोड़ से संवारे जा रहे 17 मंदिर, होलीपुरा को भी मिलेगी पहचान

देश दीपक तिवारी, अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Fri, 13 Jun 2025 01:24 PM IST
सार

आगरा के धर्मस्थलों पर जमकर धनवर्षा हो रही है। 17 मंदिर 144 करोड़ से संवारे जा रह हैं। फूलेश्वर महादेव मंदिर तक श्रद्धालुओं को कायाकल्प नजर आएगा।
 

विज्ञापन
religious places of Agra17 temples are being renovated with 144 crores Holipura will also get recognition
कैलाश मंदिर - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
मुगलिया स्मारकों के लिए मशहूर आगरा में धर्मस्थलों पर धनवर्षा हो रही है। 144 करोड़ रुपये से 17 मंदिरों को संवारा जा रहा है। बटेश्वर नाथ से लेकर कैलाश तक और बल्केश्वर से लेकर फूलेश्वर महादेव मंदिर तक श्रद्धालुओं को कायाकल्प नजर आएगा।


यमुना किनारे स्थित मंदिरों पर नए घाट बन रहे हैं। यमुना दर्शन के लिए डेक बनेंगी। श्रद्धालुओं के लिए मंदिरों पर बहुद्देशीय हॉल, शौचालय, सड़क के अलावा आकर्षक विद्युत सजावट होगी। स्थानीय पर्यटन विकास योजना के तहत सरकार ने मंदिरों के लिए खजाना खोल दिया है। कई चरणों में हो रहे कार्यों में कुछ कार्य पूर्ण हो गए हैं। बाकी कार्यों की प्रगति 30 से 60 प्रतिशत तक है। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के अनुसार जनपद में धार्मिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं।

 
Trending Videos
religious places of Agra17 temples are being renovated with 144 crores Holipura will also get recognition
कैलाश मंदिर - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पर्यटन कार्यालय की बदलेगी सूरत
मॉल रोड स्थित पर्यटन कार्यालय की भी सूरत बदलेगी। 2.49 करोड़ रुपये कार्यालय के जीर्णोद्धार व अन्य कार्यों के लिए मिला है। रक्षा संपदा की भूमि पर स्थित पर्यटन कार्यालय पर निर्माण व अन्य कार्यों के लिए छावनी परिषद से स्वीकृति लेनी पड़ेगी।


 
विज्ञापन
विज्ञापन
religious places of Agra17 temples are being renovated with 144 crores Holipura will also get recognition
कैलाश मंदिर - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
अटल की स्मृति में मेमोरियल
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का बटेश्वर पैतृक गांव है। यहां करीब 22.76 करोड़ रुपये से अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में मेमोरियल का निर्माण होगा। आसपास क्षेत्र में आरसीसी व अन्य विकास कार्य होंगे।

 
religious places of Agra17 temples are being renovated with 144 crores Holipura will also get recognition
कैलाश मंदिर - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
इन धर्मस्थलों की बदलेगी तस्वीर
- 2.74 करोड़ रुपये से बटेश्वर में जैन तीर्थ स्थल शौरीपुर में टायलेट ब्लॉक, प्रकाश व्यवस्था व अन्य कार्य।
- 20.73 करोड़ रुपये से बटेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में घाट का निर्माण, टाॅयलेट, चेजिंग रूम व अन्य कार्य।

- 4.11 करोड़ रुपये से सिकंदरा स्थित कैलाश मंदिर पर घाट निर्माण, प्रवेश द्वार, छतरी व अन्य विकास कार्य।
- 2.01 करोड़ रुपये एत्मादपुर के रहनकला में नगर कोट माता मंदिर पर हॉल, टाॅयलेट, गेट, विद्युतीकरण।

- 24.08 करोड़ रुपये से बटेश्वर नाथ महादेव मंदिर में कॉरिडोर, गेट, मंडप व अन्य पर्यटन विकास कार्य।
- 2.20 करोड़ रुपये से अछनेरा के मागरौल गूजर में यमुना किनारे स्थित पश्चिमाई मंदिर पर जनसुविधाएं।

- 1.22 करोड़ रुपये से बनखंडी महादेव मंदिर में हॉल, टाॅयलेट, विद्युतीकरण, पार्किंग व अन्य विकास कार्य।
- 2.68 करोड़ रुपये से मैवली खुर्द बीच की शाला में शिव मंदिर पर टाॅयलेट ब्लॉक, हॉल, घाट, पाथवे।

- 48.70 लाख रुपये से एत्मादपुर स्थित चौगान में पंचमुखी महादेव मंदिर पर हॉल की मरम्मत व अन्य कार्य।
- 17.00 करोड़ रुपये से बटेश्वर स्थित प्राचीन शिव मंदिरों का हेरिटेज कंजरवेशन, जीर्णोद्धार व अन्य कार्य।

- 1.18 करोड़ रुपये से शाहगंज स्थित फूलेश्वर महादेव मंदिर पर यात्री हॉल, गेट, टाॅयलेट व अन्य कार्य।
- 12.46 करोड़ रुपये से बटेश्वर स्थित प्राचीन पवित्र कुंड का विकास, पाथवे व अन्य निर्माण कार्य होंगे।

- 1.14 करोड़ रुपये से दिगरौता में रामजीराम बाबा मंदिर पर घाट निर्माण, यात्री हॉल, विद्युतीकरण आदि।
- 9.08 करोड़ रुपये से बटेश्वर मंदिर के आसपास फसाड लाइटिंग की स्थापना व अन्य विकास कार्य।

- 1.06 करोड़ रुपये से राजामंडी स्थित दरियानाथ मंदिर पर हॉल, शौचालय, विद्युतीकरण व अन्य कार्य।
- 15.26 करोड़ रुपये से सिकंदरा स्थित कैलाश मंदिर पर घाट निर्माण, सोलर लाइट, विद्युतीकरण व मरम्मत।

- 12.48 लाख रुपये से बाह स्थित हेरिटेज विलेज होलीपुरा गांव में साइनेज की स्थापना।
- 2.05 करोड़ रुपये से प्रमुख मंदिरों और स्मारकों पर प्रवेश व निकास द्वार पर साइनेज व अन्य कार्य।

- 88.30 लाख रुपये से खेड़ी स्थित धाकम माता मंदिर पर यात्री शेड, शौचालय, हॉल व पार्किंग का कार्य।
- 1.47 करोड़ रुपये से बल्केश्वर महादेव मंदिर का आईटीआई के पास भव्य प्रवेश द्वार का विकास कार्य।

- 95.11 लाख रुपये से शहीद पार्क स्थित दशरथ कुंज मंदिर पर हॉल, टाॅयलेट, गेट, विद्युतीकरण आदि कार्य।
- 88.00 लाख रुपये से फतेहाबाद के भटा की पीपरी में शिव मंदिर पर बेंच, विद्युतीकरण व अन्य कार्य।

- 72.60 लाख रुपयेे से रुदमुली स्थित शिव मंदिर पर हॉल, टॉयलेट, गेट, बैंच, विद्युतीकरण व अन्य कार्य।

 
विज्ञापन
religious places of Agra17 temples are being renovated with 144 crores Holipura will also get recognition
कैलाश मंदिर - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
इन मंदिरों को भूल गए
एमजी रोड स्थित रावली महादेव मंदिर, यमुना किनारे पर भूरा महादेव, मोटा महादेव, रुनकता में विचित्र वीर हनुमान मंदिर, रेणुकाधाम, जगनेर में ग्वाल बाबा मंदिर, रामबाग पर यमुना किनारे राधा कृष्ण मंदिर, जयपुर हाउस में चिंताहरण महादेव मंदिर को माननीय भूल गए। इन मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए प्रस्ताव ही नहीं भेजे गए।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed