{"_id":"67357547d2812a99f408fefd","slug":"uppsc-protest-sp-leaders-sent-to-jail-student-remain-firm-commission-consider-closure-news-in-hindi-2024-11-14","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"UPPSC Protest: अभ्यर्थी अड़े तो आयोग ने भी बंद की बात... आईडी मांगने पर भड़के छात्र, पुलिस से झड़प; तस्वीरें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UPPSC Protest: अभ्यर्थी अड़े तो आयोग ने भी बंद की बात... आईडी मांगने पर भड़के छात्र, पुलिस से झड़प; तस्वीरें
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: शाहरुख खान
Updated Thu, 14 Nov 2024 11:26 AM IST
सार
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के सामने अभ्यर्थियों का धरना लगातार जारी है। धरना स्थल की ओर जाने पर आईडी मांगने वाले पुलिस कर्मियों से छात्रों की तीखी झड़प हुई। धरने के पहले और दूसरे दिन डीएम, पुलिस आयुक्त, आयोग के सचिव ने छात्रों से कई बार संवाद किया।
विज्ञापन
UPPSC Protest
- फोटो : अमर उजाला
पीसीएस और आरओ/एआरओ परीक्षा एक दिन-एक शिफ्ट में कराने और नार्मलाइजेशन रद्द करने की मांग को लेकर हजारों छात्र उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के सामने डटे हैं। अपनी मांग पर अड़े अभ्यर्थियों का रुख देखते हुए आयोग ने छात्रों से कोई संवाद नहीं किया। धरने के पहले और दूसरे दिन डीएम, पुलिस आयुक्त, आयोग के सचिव ने छात्रों से कई बार संवाद किया। अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया। सचिव की ओर से दो बार यह बयान भी जारी किया गया कि परीक्षा नियत समय पर ही होगी। इतने प्रयासों के बाद भी बात नहीं बनी और अभ्यर्थी लगातार धरने पर डटे हैं।
Trending Videos
UPPSC Protest
- फोटो : अमर उजाला
कुछ छात्रों को घसीट कर ले गई पुलिस
अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया। सचिव की ओर से दो बार यह बयान भी जारी किया गया कि परीक्षा नियत समय पर ही होगी। इतने प्रयासों के बाद भी बात नहीं बनी और अभ्यर्थी लगातार अभी भी धरने पर डटे हैं। हालांकि गुरुवार सुबह 8:00 बजे उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सामने अचानक पुलिस फोर्स पहुंची और कुछ छात्रों को घसीट कर ले गई। इनमें छात्र नेता आशुतोष पांडे भी शामिल हैं जो उसे वक्त धरने का नेतृत्व कर रहे थे।
अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया। सचिव की ओर से दो बार यह बयान भी जारी किया गया कि परीक्षा नियत समय पर ही होगी। इतने प्रयासों के बाद भी बात नहीं बनी और अभ्यर्थी लगातार अभी भी धरने पर डटे हैं। हालांकि गुरुवार सुबह 8:00 बजे उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सामने अचानक पुलिस फोर्स पहुंची और कुछ छात्रों को घसीट कर ले गई। इनमें छात्र नेता आशुतोष पांडे भी शामिल हैं जो उसे वक्त धरने का नेतृत्व कर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
UPPSC Protest
- फोटो : अमर उजाला
आईडी मांगने पर पुलिस और अभ्यर्थियों की झड़प
इससे पहले, अभ्यर्थियों और आयोग के बीच संवाद का माध्यम बने आयोग के बाहर लगे लाउड स्पीकर बुधवार को पूरी तरह खामोश रहे, लेकिन आयोग और आसपास का क्षेत्र आंदोलन के शोर से गूंजता रहा। वहीं, होर्डिंग में तोड़फोड़ व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किए गए छात्र नेता राघवेंद यादव व अभिषेक और धारा 151 में गिरफ्तार किए गए शशांक को बुधवार को जेल भेज दिया गया। राघवेंद्र यादव सपा लोहिया वाहिनी का राष्ट्रीय महासचिव है। इनकी गिरफ्तारी से छात्रों में नाराजगी भी दिखी। आंदोलन स्थल से 100 मीटर दूर टीबी सप्रू रोड पर लगे बैरियर के पास अभ्यर्थियों से आईडी मांगने पर पुलिस से उनकी तीखी झड़प हुई।
इससे पहले, अभ्यर्थियों और आयोग के बीच संवाद का माध्यम बने आयोग के बाहर लगे लाउड स्पीकर बुधवार को पूरी तरह खामोश रहे, लेकिन आयोग और आसपास का क्षेत्र आंदोलन के शोर से गूंजता रहा। वहीं, होर्डिंग में तोड़फोड़ व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किए गए छात्र नेता राघवेंद यादव व अभिषेक और धारा 151 में गिरफ्तार किए गए शशांक को बुधवार को जेल भेज दिया गया। राघवेंद्र यादव सपा लोहिया वाहिनी का राष्ट्रीय महासचिव है। इनकी गिरफ्तारी से छात्रों में नाराजगी भी दिखी। आंदोलन स्थल से 100 मीटर दूर टीबी सप्रू रोड पर लगे बैरियर के पास अभ्यर्थियों से आईडी मांगने पर पुलिस से उनकी तीखी झड़प हुई।
UPPSC Protest
- फोटो : अमर उजाला
आयोग ने फिर दोहराया-तय समय पर ही होगी पीसीएस प्री
यूपीपीएससी के सचिव अशोक कुमार ने कहा कि छात्रों से संवाद का लगातार प्रयास किया जा रहा है। छात्रों से यह भी कहा गया है कि उनके पास नॉर्मलाइजेशन का कोई फॉर्मूला हो तो बताएं, उस पर आयोग विचार करेगा। इसके लिए आयोग ने ईमेल आईडी भी जारी की है। अभ्यर्थियों की शंकाओं के समाधान के लिए उनके प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए भी बुलाया गया लेकिन छात्रों की तरफ से कोई नेतृत्वकर्ता अभी सामने नहीं आया है। जहां तक परीक्षा की बात है तो आयोग स्पष्ट कर चुका है कि पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 अपने नियत समय पर होगी।
यूपीपीएससी के सचिव अशोक कुमार ने कहा कि छात्रों से संवाद का लगातार प्रयास किया जा रहा है। छात्रों से यह भी कहा गया है कि उनके पास नॉर्मलाइजेशन का कोई फॉर्मूला हो तो बताएं, उस पर आयोग विचार करेगा। इसके लिए आयोग ने ईमेल आईडी भी जारी की है। अभ्यर्थियों की शंकाओं के समाधान के लिए उनके प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए भी बुलाया गया लेकिन छात्रों की तरफ से कोई नेतृत्वकर्ता अभी सामने नहीं आया है। जहां तक परीक्षा की बात है तो आयोग स्पष्ट कर चुका है कि पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 अपने नियत समय पर होगी।
विज्ञापन
UPPSC Protest
- फोटो : अमर उजाला
छात्रों ने मनाया काला दिवस
आंदोलनकारी छात्रों ने बुधवार को काला दिवस मनाया। तमाम छात्र काले कपड़े पहनकर धरना स्थल पर पहुंचे। वहीं, बड़ी संख्या में प्रतियोगी छात्रों ने सोशल मीडिया पर अपने अपने अकाउंट को भी काले रंग से प्रदर्शित करते हुए विरोध दर्ज कराया।
आंदोलनकारी छात्रों ने बुधवार को काला दिवस मनाया। तमाम छात्र काले कपड़े पहनकर धरना स्थल पर पहुंचे। वहीं, बड़ी संख्या में प्रतियोगी छात्रों ने सोशल मीडिया पर अपने अपने अकाउंट को भी काले रंग से प्रदर्शित करते हुए विरोध दर्ज कराया।