प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू के आह्वान पर मेरठ में रविवार को सुबह से ही हाईवे से लेकर टोल प्लाजा तक और मोदीपुरम के मुख्य बाजारों में सन्नाटा छाया रहा शिवाय टोल प्लाजा पर रविवार को लगने वाला जाम आज नहीं दिखाई दिया। यहां इक्का-दुक्का वाहन चालक ही निकल रहे थे। जिनमें से कई वाहनों को पुलिस ने रोका और उनसे घर में रहकर जनता कर्फ्यू में सहयोग देने की अपील की।
देशहित में एक दिन तो दे सकते हो कुर्बानी..., जनता कर्फ्यू में बाहर दिखे लोगों से पुलिस ने की अपील
मुख्य बाजारों में भी छाया सन्नाटा सड़के पड़ी रही सुनी
रविवार को मोदीपुरम के मुख्य बाजार चौहान मार्केट, पल्लव टावर, भव्य पैलेस विशाल मेगामार्ट, पलड़ा मार्केट, डी एच मार्केट, पल्लवपुरम फेज वन मार्केट, पूरा मोदीपुरम क्षेत्र रुड़की रोड कर्फ्यू की गिरफ्त में दिखाई दिया। यहां सब बंद पड़ा हुआ था। दूर-दूर तक कोई व्यक्ति नहीं दिखाई दे रहा था। इक्का-दुक्का व्यक्ति ही दिख रहा था। पुलिसकर्मी बाइक और गाड़ी से गश्त करते रहे।
शहर भर में सात बजे से पहले ही लोगों ने जो काम थे वह निपटा लिए थे। इसके बाद वे अपने घरों में कैद हैं। शहर की अलग अलग कॉलोनियों में भी सन्नाटा छाया रहा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू का समर्थन लोगों ने बढ़-चढ़कर किया कालोनियों में जहां सुबह से ही चहल-पहल शुरू हो जाती थी रविवार का दिन बहुत ही शांत रहा।
बाहर निकल रहे दुपहिया वाहन सवारों से भी पूछताछ की जा रही है इसके अलावा हाईवे मोदीपुरम क्षेत्र पल्लवपुरम क्षेत्र में थाना प्रभारी दिग्विजय नाथ साईं के नेतृत्व में टीम मास्क लगाकर लगातार गश्त कर रही है
फलावदा कस्बे मे पूरी तरहा जनता कर्फ्यू का दिखा असर पूरी तरहा बाजार रहा बंद। रास्ते से गुजर रहे ट्रकों को पुलिस ने हिरासत मे लेकर 12घंटों के लिए थाने पर खडे कराए।
मेरठ गढ़ मार्ग पर सिसौली में बाजार मे एसओ मुंडाली पुलिस बल के साथ मुंह पर मास्क लगाकर गस्त करने पहुंचे। उधर जयभीम नगर में कई दुकानों को पुलिस ने बंद कराया।