मेरठ में संजीव उर्फ शैंकी की हत्या मामले में चौंका देने वाली बात सामने आ रही है। दरअसल, बात यह है कि शैंकी की प्रेमिका अपने परिजनों के खिलाफ बगावत पर उतर आई है। प्रेमिका ने कहा कि वह उम्रभर शैंकी की मां की सेवा करेगी और उसकी विधवा बनकर रहेगी। यही नहीं बल्कि उसने यह भी कहा कि वह शैंकी के परिजनों को इंसाफ दिलाकर रहेंगी।
प्रेमी की हत्या के बाद प्रेमिका बोली, उम्रभर विधवा बनकर रहूंगी और...
मवाना के जंघेड़ी गांव निवासी संजीव उर्फ शैंकी की बीते बुधवार को हत्या कर शव को गंगानगर के ललसाना गांव के जंगल में कार समेत जला दिया था। शैंकी का कसूर इतना था कि उसका दूसरी बिरादरी की पल्लवपुरम की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमिका के पिता और भाइयों ने मिलकर शैंकी की हत्या की। पुलिस ने युवती के पिता और भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं रविवार देर रात इस मामले में नया मोड़ आ गया। युवती को शैंकी के परिजन अपने साथ ले गए।
इंस्पेक्टर महिला थाना ने बताया कि युवती बालिग है और वह अपनी मर्जी से शैंकी के परिजनों के साथ जाने की जिद पर अड़ी थी। शैंकी की मां, बहन और ममेरा भाई अपने साथ ले गए। शैंकी की मां अपने मायके में परीक्षितगढ़ के पूठी गांव रहती है। उसको देखने के लिए शैंकी के घर गांव वालों का तांता लगा है।
मेरी बहन भी लापता कर दी
युवती ने बताया कि शैंकी की हत्या का विरोध उसकी बहन भी कर रही थी। मेरी बहन भी शैंकी से मेरी शादी कराने पर राजी थी। घटना के बाद से उसकी बहन भी लापता हो गई। पिता और भाइयों ने पहले मेरी बहन से मारपीट की थी। शक है कि मेरे पिता और भाइयों ने मेरी बहन को गायब किया है। उसके साथ अनहोनी हो सकती है।
शैंकी की याद में उसके घर रहूंगी
युवती ने कहा कि उसने शैंकी के साथ रहने की कसम खाई थी। शैंकी को उसके पिता और भाइयों ने उसकी आंखों के सामने मारा है। शैंकी कहता था कि अगर कोई अनहोनी हो जाए तो वह उसकी मां का ध्यान रखेगी। हम दोनों ने एक साथ रहने की कसमें खाई थी और जीवन भर साथ निभाने का वादा किया था। लेकिन जालिमों ने मेरे प्यार को मुझसे छिन लिया, भगवान उन्हें कभी माफ नहीं करेगा।
