शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र के वेदखेड़ी जंगल में मुठभेड़ में ढेर किए गए सवा लाख के इनामी और बावरिया गिरोह के सरगना मिथुन के अपराध साम्राज्य की परतें खुल रही हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि मिथुन ने बॉलीवुड की फिल्म धूम 2 और धूम 3 से प्रेरित होकर भेष और नाम बदलकर वारदातें करनी शुरू की थीं। लूट या हत्या के बाद वह खुद को अनिल, बलबीर, डॉन, धर्मेंद्र या मिथुन चक्रवर्ती बताता था। पीड़ितों को धमकी देता-पुलिस को मेरा नाम बता देना, कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी।
मिथुन एनकाउंटर: नाम-भेष बदलकर लूट-दीपावली पूजा के बाद हत्या, चेन्नई-दिल्ली तक करोड़ों की प्रॉपर्टी का खुलासा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Wed, 03 Dec 2025 12:13 PM IST
सार
शामली में इनामी मिथुन के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद उसके अपराध साम्राज्य का बड़ा खुलासा हुआ है। दीपावली पूजा के बाद हत्या व लूट की वारदात, भेष बदलकर पहचान छुपाना और पंजाब-चेन्नई-दिल्ली में करोड़ों की संपत्तियों का नेटवर्क सामने आया। पुलिस कई राज्यों में उसकी गतिविधियों की जांच कर रही है।
विज्ञापन