सब्सक्राइब करें

नशे में नंगे हुए चीनी नागरिकों ने मेरठ की सड़क पर दौड़ाई कार, कई घायल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Updated Tue, 18 Sep 2018 12:01 PM IST
विज्ञापन
two drunk and naked chinese citizen in meerut drived their uncontrol Fortuner dozen of injured
सड़क पर हंगामा करता चाइनीज - फोटो : अमर उजाला
मेरठ में दिल्ली रोड पर दो सप्ताह पूर्व नशे में धुत कंटेनर चालक द्वारा पांच लोगों को रौंदने जैसी घटना रविवार रात गढ़ रोड पर होने से बच गई। नशे में धुत चाइना के दो व्यापारियों ने गाइड के साथ गढ़ रोड पर अंधाधुंध फॉर्च्यूनर दौड़ाकर कई वाहनों को टक्कर दे मारी। जिसमें एक व्यापारी के परिवार समेत करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार दोनों व्यापारी पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की फैक्ट्री में एक्सपोर्ट मीट की जांच करने आए थे। फॉर्च्यूनर में शराब की बोतल के साथ दोनों व्यापारी अर्धनग्न हालत में मिले, जिसको लेकर कई चर्चाएं रहीं। आगे तस्वीरों में देखें चाइनीजों ने कैसे मचाया उत्पात:-
loader

 
Trending Videos
two drunk and naked chinese citizen in meerut drived their uncontrol Fortuner dozen of injured
चीनी नागरिक - फोटो : अमर उजाला
एसपी सिटी रणविजय सिंह के मुताबिक चाइना के हुनान जुन मिन निवासी जू और सीया मेरठ में पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की फैक्ट्री में मीट की जांच करने आए थे। दोनों विदेशी व्यापारी मंगल पांडे नगर में किराये के मकान में ठहरे हैं। रविवार रात करीब 8:35 बजे ये दोनों व्यापारी अपने गाइड आशीष के साथ मंगल पांडे नगर से फॉर्च्यूनर गाड़ी से निकले थे, जिसे दोनों में से एक चाइना का व्यापारी चला रहा था। गढ़ रोड स्थित रंगोली मंडप के पास फॉर्च्यूनर ने पहले एक कार में टक्कर मारी। इस कार को हिट करने के बाद चालक ने फॉर्च्यूनर को अंधाधुंध दौड़ाना शुरू कर दिया। एक के बाद एक पांच गाड़ियों में फॉर्च्यूनर ने टक्कर मारी। सेंट्रल मार्केट शास्त्रीनगर से अपनी पत्नी और बेटी के साथ लौट रहे व्यापारी राजीव रस्तोगी की कार में भी फॉर्च्यूनर के चालक ने जोरदार टक्कर दे मारी। जिसमें राजीव रस्तोगी, उनकी पत्नी शैफाली और बेटी हर्षी तीनों घायल हो गए। 
विज्ञापन
विज्ञापन
two drunk and naked chinese citizen in meerut drived their uncontrol Fortuner dozen of injured
फॉर्च्यूनर को उठाकर ले जाती पुलिस - फोटो : अमर उजाला
गढ़ रोड पर एक फॉर्च्यूनर गाड़ी के अंधाधुंध दौड़ने और कई लोगों को घायल करने की सूचना पर पुलिस ने फॉर्च्यूनर का पीछा करना शुरू कर दिया। लेकिन आसपास के लोगों ने घेराबंदी कर फॉर्च्यूनर को पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार गाड़ी से दो चीनी नागरिक और स्थानीय युवक मिले। दोनों विदेशी नागरिक अर्धनग्न अवस्था में थे।
two drunk and naked chinese citizen in meerut drived their uncontrol Fortuner dozen of injured
नशे में धुत चालक ने कई गाड़ियों में मारी टक्कर - फोटो : अमर उजाला
लोगों ने फॉर्च्यूनर गाड़ी से दोनों विदेशी व्यापारियों और आशीष को उतार लिया। गाड़ी में शराब की बोतल होना बताया गया। इस दौरान एक युवक मोबाइल से उनकी वीडियो बनाने लगा। जिस पर एक व्यापारी ने हाथ मारकर उसका मोबाइल फोन गिरा दिया। जिस पर गुस्साए लोगों ने उनकी पिटाई कर दी। ऐन वक्त पर पहुंची पुलिस ने चाइना के दोनों व्यापारियों समेत तीनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि लोगों ने फॉर्च्यूनर में हथियार होने की अफवाह उड़ा दी थी। लेकिन गाड़ी से शराब की बोतल ही मिली। 
विज्ञापन
two drunk and naked chinese citizen in meerut drived their uncontrol Fortuner dozen of injured
चीनी नागरिक और गाइड - फोटो : अमर उजाला
हिट एंड रन का शिकार हुए लोगों ने कहा कि दिल्ली रोड पर इससे पहले शराब के नशे में धुत एक कंटेनर के ड्राइवर ने पांच लोगों की जान ले ली थी। अब विदेशी लोग भी इस शहर में शराब पीकर लग्जरी गाड़ी को अंधाधुंध चलाएंगे तो क्या होगा। पुलिस जांच करे कि गाड़ी कौन चला रहा था और उसके पास लाइसेंस है भी या नहीं। अगर कोई अनहोनी हो जाती तो कौन जिम्मेदार होता।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन
Election

Followed