{"_id":"675e6bb878b9d4b51503f492","slug":"up-crime-news-before-mushtaq-khan-bijnor-kidnapper-gang-had-also-kidnapped-actor-rajesh-puri-2024-12-15","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"UP: मुश्ताक से पहले इस अभिनेता का हुआ था अपहरण, 2 करोड़ की फिरौती वसूलने का था मकसद; अपहरणकर्ता ने इसलिए छोड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: मुश्ताक से पहले इस अभिनेता का हुआ था अपहरण, 2 करोड़ की फिरौती वसूलने का था मकसद; अपहरणकर्ता ने इसलिए छोड़ा
अचल चौधरी, अमर उजाला, बिजनौर
Published by: शाहरुख खान
Updated Sun, 15 Dec 2024 12:52 PM IST
सार
अभिनेता मुश्ताक खान से पहले बिजनौर के गिरोह ने इस अभिनेता का भी अपहरण किया था। गैंग ने दो करोड़ की फिरौती के लिए अभिनेता का अपहरण किया था। बाद में बिना वसूले ही अभिनेता को छोड़ दिया था। आठ सितंबर 2024 को अभिनेता मेरठ तक पहुंच गए थे।
विज्ञापन
rajesh puri
- फोटो : अमर उजाला
अभिनेता मुश्ताक खान अपहरण कांड में पुलिस पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, बाकी पांच की तलाश की जा रही है। खैर यह मामला तो पुलिस तक पहुंचा, लेकिन तीन माह पहले भी इसी अंदाज में अभिनेता राजेश पुरी का भी अपहरण कर लिया गया था। उनसे दो करोड़ रुपये की फिरौती वसूलने की योजना थी, मगर गिरोह में शामिल एक युवक अभिनेता के लिए मददगार साबित हो गया। युवक उन्हें मेरठ तक लाने के बाद वापस दिल्ली बॉर्डर पर छोड़ आया था। इस मामले के सभी अपहरणकर्ता भी सुनील पाल और मुश्ताक अपहरणकांड से जुड़े हैं।
Trending Videos
राजेश पुरी, अभिनेता
- फोटो : Instagram@rajeshpuriofficial
इसका खुलासा खुद राजेश पुरी एक मीडिया एजेंसी को दिए गए इंटरव्यू में कर चुके हैं। इंटरव्यू में राजेश पुरी ने बताया कि अगस्त 2024 में उनके पास एक फोन आया, जिन्होंने दिल्ली में सरकार का एक कार्यक्रम आयोजित होने की बात कही। कहा गया कि कौशल विकास के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में कुशल हो चुके लोगों को सम्मानित करना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
राजेश पुरी, अभिनेता
- फोटो : Instagram@rajeshpuriofficial
एडवांस रकम भी भेज दी थी
इस पर अभिनेता राजेश पुरी ने हामी भर दी। तय हुआ कि 8 सितंबर को दिल्ली पहुंचना है, इसके लिए बाकायदा एयर इंडिया का एक टिकट भी बुक कराया गया। बुकिंग की एडवांस रकम गूगल-पे कर दी गई थी। अब 8 सितंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट मुंबई से चलने में लेट हुई तो आरोपियों ने शाम 4:00 उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट का टिकट दोबारा बुक कर भेज दिया।
इस पर अभिनेता राजेश पुरी ने हामी भर दी। तय हुआ कि 8 सितंबर को दिल्ली पहुंचना है, इसके लिए बाकायदा एयर इंडिया का एक टिकट भी बुक कराया गया। बुकिंग की एडवांस रकम गूगल-पे कर दी गई थी। अब 8 सितंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट मुंबई से चलने में लेट हुई तो आरोपियों ने शाम 4:00 उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट का टिकट दोबारा बुक कर भेज दिया।
राजेश पुरी, अभिनेता
- फोटो : Instagram@rajeshpuriofficial
दिल्ली एयरपोर्ट से किया रिसीव
राजेश पुरी इंटरव्यू में बताते हैं कि दिल्ली एयरपोर्ट पर उन्हें रिसीव किया गया। इसके बाद गाड़ी प्रगति विहार से यूपी बॉर्डर की तरफ जाने लगी। इस पर उन्हें थोड़ा शक हुआ तो पूछा कि कार्यक्रम कहां है। इस पर गाड़ी में सवार दोनों युवकों ने कहा कि अब दिल्ली बहुत बड़ी हो गई है। कार्यक्रम थोड़ा आगे है।
राजेश पुरी इंटरव्यू में बताते हैं कि दिल्ली एयरपोर्ट पर उन्हें रिसीव किया गया। इसके बाद गाड़ी प्रगति विहार से यूपी बॉर्डर की तरफ जाने लगी। इस पर उन्हें थोड़ा शक हुआ तो पूछा कि कार्यक्रम कहां है। इस पर गाड़ी में सवार दोनों युवकों ने कहा कि अब दिल्ली बहुत बड़ी हो गई है। कार्यक्रम थोड़ा आगे है।
विज्ञापन
राजेश पुरी, अभिनेता
- फोटो : Instagram@rajeshpuriofficial
दूसरी गाड़ी पर नहीं थी नंबर प्लेट
इसके बाद गाड़ी एक शिकंजी कैफे पर पहुंची, जहां पहले से एक गाड़ी खड़ी थी। उक्त गाड़ी में राजेश पुरी का बैग रख दिया गया। हालांकि दूसरी गाड़ी पर नंबर प्लेट नहीं होने पर अभिनेता थोड़ा सतर्क हो गए। अभिनेता ने गाड़ी के आगे और पीछे दोनों तरफ देखा तो नंबर प्लेट नहीं थी। इसके साथ ही ड्राइवर ने मास्क लगा रखा था। उन्होंने नंबर प्लेट नहीं होने की बात पूछी तो गाड़ी में सवार आरोपियों ने कहा कि गाड़ी अभी नई है, जिसके चलते उन्हें नंबर नहीं मिला है। इसके बाद गाड़ी यमुना को पार कर गई।
इसके बाद गाड़ी एक शिकंजी कैफे पर पहुंची, जहां पहले से एक गाड़ी खड़ी थी। उक्त गाड़ी में राजेश पुरी का बैग रख दिया गया। हालांकि दूसरी गाड़ी पर नंबर प्लेट नहीं होने पर अभिनेता थोड़ा सतर्क हो गए। अभिनेता ने गाड़ी के आगे और पीछे दोनों तरफ देखा तो नंबर प्लेट नहीं थी। इसके साथ ही ड्राइवर ने मास्क लगा रखा था। उन्होंने नंबर प्लेट नहीं होने की बात पूछी तो गाड़ी में सवार आरोपियों ने कहा कि गाड़ी अभी नई है, जिसके चलते उन्हें नंबर नहीं मिला है। इसके बाद गाड़ी यमुना को पार कर गई।