सब्सक्राइब करें

UP: यूपी के इस गांव में बुखार से मचा कोहराम, 15 दिन में सात लोगों की गई जान; बच्चों ने स्कूल जाना छोड़ा

संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत Published by: मुकेश कुमार Updated Wed, 08 Oct 2025 02:45 PM IST
सार

पीलीभीत के रसियाखानपुर में बीते 15 दिनों से बुखार का प्रकोप फैला हुआ है। अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 200 लोग बीमार हैं। निजी लैब की रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई, लेकिन स्वास्थ्य विभाग इसे नकारता रहा। अब चार मरीजों में डेंगू मिलने की बात मानी है। 

विज्ञापन
Seven people died of fever in Rasiyakhanpur Village Pilibhit
सूना पड़ा स्कूल का कक्ष, रोते-बिलखते मरीज के परिजन - फोटो : संवाद

पीलीभीत के बीसलपुर तहसील के रसिया खानपुर गांव में 15 दिन में सात मौत और 200 से अधिक ग्रामीणों के बुखार की चपेट में आने से मातम और दहशत है। कंपोजिट विद्यालय में सन्नाटा और गली मोहल्लों में लोग सिर्फ बीमारी और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर चर्चा कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है बरेली की अलग-अलग लैब में कराई गई जांच में डेंगू आ रहा है, जबकि जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बुखार भी नहीं मान रहे। हालांकि सात मौतों के बाद बीसलपुर सीएचसी अधीक्षक डॉ लेखराज गंगवार ने चार मरीजों की रिपोर्ट में डेंगू के लक्षण मिलने की बात कही है।

Trending Videos
Seven people died of fever in Rasiyakhanpur Village Pilibhit
रसियाखानपुर गांव में लगा स्वास्थ्य शिविर - फोटो : संवाद
अधिकारियों को जांच रिपोर्ट दिखा रहे पीड़ितों के परिजन
गांव के कई ग्रामीण बुखार की चपेट हैं। बरेली की लैब में कार्ड से जांच में डेंगू पॉजिटिव आया है। उनके परिजन गांव पहुंचने वाले तहसील और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को लैब की रिपोर्ट भी दिखा रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में बना आरोग्य मंदिर नियमित खुलता ही नहीं। कभी एक घंटे खुलता तो कभी पूरे दिन बंद रहता है। ग्रामीणों को इलाज कहां मिले।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Seven people died of fever in Rasiyakhanpur Village Pilibhit
गांव में खाली जगह पर लगा कूड़े का ढेर - फोटो : संवाद
गांव में सिर्फ गंदगी, कागजों पर खर्च होता था दवा छिड़काव का पैसा 
अमर उजाला की टीम बुधवार को रसिया खानपुर गांव पहुंची। करीब 12 हजार आबादी वाले गांव में हर कदम पर गंदगी ही दिखी। यह हाल तब है जब पिछले दो दिनों से करीब 50 सफाई कर्मी झाड़ू लेकर गांव को साफ कर रहे हैं। जिलाधिकारी के आने सूचना पर बुधवार को गांव में चूना और दवा का छिड़काव किया जा रहा था। स्वास्थ्य और पंचायत विभाग की टीमें लगी थी। कई अन्य विभाग भी जुटे नजर आए।
Seven people died of fever in Rasiyakhanpur Village Pilibhit
आरोग्य मंदिर के बाहर सफाई करते कर्मचारी - फोटो : संवाद
यूनानी अस्पताल और आरोग्य मंदिर भी गंदगी की चपेट में 
रसियाखानपुर में यूनानी अस्पताल और आयुष्मान आरोग्य मंदिर भी है। दोनों अस्पताल गंदगी की चपेट में हैं। बुधवार की दोपहर आरोग्य मंदिर के गेट पर झाड़ू लग रही थी। पड़ोस की दीवार के पास कूड़े के ढेर और गोबर, बड़ी घास उगी थी। यही हाल यूनानी अस्पताल का दिखा। अस्पताल गेट पर भी बड़ी घास और गंदगी नजर आई।  गांव में कई स्थानों सरकारी हैंडपंप कूड़े के ढेर में दबे नजर आए। 
विज्ञापन
Seven people died of fever in Rasiyakhanpur Village Pilibhit
सूना पड़ा स्कूल का कक्ष - फोटो : संवाद

विद्यालय सूना, कई दिन से नहीं आ रहे बच्चे 
कंपोजिट विद्यालय रसिया खानपुर में 359 बच्चे पंजीकृत हैं। बुधवार को एक भी छात्र स्कूल नहीं आया। प्रधानाचार्य आदिल ने बताया कि दो अक्टूबर से बच्चों की उपस्थिति आधी रह गई, जबकि सामान्य दिनों में करीब 70 प्रतिशत उपस्थिति रहती है। उन्होंने यह भी बताया कि अभिभावकों से बात करने पर बच्चों के बीमार होने का पता चला था।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed