डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन शनिवार रात विशेष विमान से आगरा पहुंचीं। ताज पूर्वी गेट स्थित होटल अमर विलास के सुईट में रात्रि विश्राम के बाद वह रविवार सुबह ताज और किले का दीदार करने निकलीं। सबसे पहले मेटे फ्रेडरिक्सन पति के साथ होटल अमर विलास से गोल्फ कोर्ट से ताजमहल पहुंचीं। यहां अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। रास्ते में जगह-जगह ढोल-नगाड़ों से उनका स्वागत किया गया। बताया गया है कि ताजमहल पहुंचकर उन्होंने एएसआई अधिकारियों से यहां की पच्चेकारी के बारे में जानकारी ली। ताजमहल के एक-एक कोने को बारीकी से देखा है। उन्होंने ताजमहल की जमकर तारीफ की है। करीब दो घंटे ताजमहल में रुककर मेट फ्रेड्रिक्सन आगरा किला देखने पहुंचीं। उनके दौरे के कारण ताजमहल और आगरा किला पर्यटकों के लिए दो घंटे तक बंद किया गया।

विजिटर बुक में लिखा
प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन ने ताजमहल के दीदार करने के बाद विजिटर बुक में लिखा 'दिस प्लेस इज ब्यूटीफुल'। डेनिस डेलीगेशन की तरफ से उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन ने ताजमहल के दीदार करने के बाद विजिटर बुक में लिखा 'दिस प्लेस इज ब्यूटीफुल'। डेनिस डेलीगेशन की तरफ से उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दीं।

आगरा किला देखकर दिल्ली रवाना
डेनमार्क की प्रधानमंत्री ताजमहल और आगरा किला देखने के बाद दोपहर ढाई बजे खेरिया हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना हो गईं। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने विदाई के समय उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस दौरान कमिश्नर अमित गुप्ता, डीएम प्रभु नारायण सिंह, एमडी डीवीवीएनएल अमित किशोर आदि मौजूद रहे।
डेनमार्क की प्रधानमंत्री ताजमहल और आगरा किला देखने के बाद दोपहर ढाई बजे खेरिया हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना हो गईं। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने विदाई के समय उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस दौरान कमिश्नर अमित गुप्ता, डीएम प्रभु नारायण सिंह, एमडी डीवीवीएनएल अमित किशोर आदि मौजूद रहे।

ताज में नहर की सफाई, पौधों की छंटाई, रंगाई
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जनवरी 2020 में हुए दौरे के बाद डेनमार्क की प्रधानमंत्री 2021 में ताजमहल के दीदार के लिए आईं। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन के ताज दौरे को देखते हुए रॉयल गेट से मुख्य गुंबद के बीच नहर की सफाई का काम कराया।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जनवरी 2020 में हुए दौरे के बाद डेनमार्क की प्रधानमंत्री 2021 में ताजमहल के दीदार के लिए आईं। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन के ताज दौरे को देखते हुए रॉयल गेट से मुख्य गुंबद के बीच नहर की सफाई का काम कराया।

डायना सीट के पास सेंट्रल टैंक के पानी को बदला
एएसआई कर्मचारियों ने नहर और डायना सीट के पास सेंट्रल टैंक के पानी को बदला और सफाई के साथ रंगाई की। नहर के किनारे बने लाल पत्थर के पाथवे के दोनों ओर लगे पौधों की छंटाई की गई, वहीं पेड़ों के निचले हिस्से सफेद रंग से रंगे गए। रॉयल गेट के पत्थरों और दरवाजों की धुलाई की गई, वहीं मुख्य गुंबद पर संगमरमर पर लगे दाग हटवाए गए।
ये भी पढ़ें...
कार के लिए उत्पीड़न: आगरा में मारपीट कर घर से निकाला, थाने पहुंची पत्नी को पति ने तीन तलाक दिया, सदमे में महिला
एएसआई कर्मचारियों ने नहर और डायना सीट के पास सेंट्रल टैंक के पानी को बदला और सफाई के साथ रंगाई की। नहर के किनारे बने लाल पत्थर के पाथवे के दोनों ओर लगे पौधों की छंटाई की गई, वहीं पेड़ों के निचले हिस्से सफेद रंग से रंगे गए। रॉयल गेट के पत्थरों और दरवाजों की धुलाई की गई, वहीं मुख्य गुंबद पर संगमरमर पर लगे दाग हटवाए गए।
ये भी पढ़ें...
कार के लिए उत्पीड़न: आगरा में मारपीट कर घर से निकाला, थाने पहुंची पत्नी को पति ने तीन तलाक दिया, सदमे में महिला