सब्सक्राइब करें

तस्वीरें: ट्रंप-मेलानिया ने देखे ताजमहल के तीन रंग, गाइड से पूछे ये 50 सवाल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा Published by: Vikas Kumar Updated Wed, 26 Feb 2020 12:14 AM IST
सार

-मुहब्बत की निशानी ताजमहल में हाथों में हाथ डाल चले अमेरिकी राष्ट्रपति
-1962 में आईं जैकलीन कैनेडी की तरह डायना सीट के पास खड़े रहकर फोटो खिंचवाए

विज्ञापन
donald Trump and Melania trump asked 50 questions to guide about taj mahal
डोनाल्ड ट्रंप - फोटो : Amar Ujala

मुहब्बत की निशानी ताजमहल पर सांझ के ढलते हुए सूरज की रोशनी में जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया पहुंचे तो पहली ही नजर में फिदा हो गए। उन्होंने ताज के तीन रंग देखे। जब पहुंचे तो सफेद था। सूरज ढलना शुरू हुआ तो इसकी किरणों से सुनहरा हो गया। जब सूरज कुछ और ढल गया तो हलका लाल हो गया। ट्रंप और मेलानिया ने गाइड नितिन सिंह से दास्तान-ए-ताज पर 50 सवाल किए। ताज के मुख्य गुंबद में शहंशाह शाहजहां और मुमताज महल की कब्रें देखकर जब इनके तामीर होने की दास्तां सुनी तो फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप भावुक हो उठीं।

Trending Videos
donald Trump and Melania trump asked 50 questions to guide about taj mahal
ताजमहल में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप-मेलानिया गाइड नितिन के साथ - फोटो : ANI
सोमवार शाम को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ने ताजमहल में रोमांटिक पलों को जिया और हाथों में हाथ डालकर एकदम अकेले चले। सुनहरी आभा लिए ताजमहल में चिड़ियों की चहचहाहट और बेहद शांत माहौल में ट्रंप और मेलानिया ने 85 मिनट बिताए। बेटी इवांका और दामाद जेरेड के साथ ताज पहुंचे ट्रंप और मेलानिया ने गाइड नितिन सिंह से हर एक पहलू पर सवाल किया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने ताज के सेंट्रल टैंक पर डायना सीट के पास खड़े होकर तस्वीरें खिंचवाईं। बेहद खुशनुमा मूड में वह ताजमहल पहुंचे और पल-पल रंग बदलते ताज को देखकर सवालों की शुरुआत की।
विज्ञापन
विज्ञापन
donald Trump and Melania trump asked 50 questions to guide about taj mahal
ताजमहल में ट्रंप-मेलानिया - फोटो : ANI
रॉयल गेट पर
डोनाल्ड ट्रंप: ताजमहल को किसने बनाया ?
नितिन सिंह: मुगल शहंशाह शाहजहां ने बेगम अर्जुमन्द बानो बेगम उर्फ मुमताज महल की याद में ताजमहल बनवाया। 1631 से 1648 के बीच ताजमहल बना।

डोनाल्ड ट्रंप: ताजमहल बनाने वाले कारीगर कहां से आए
नितिन सिंह:
ताज को 20 हजार से ज्यादा कारीगरों ने 17 साल में बनाया। ये कारीगर देशभर से आए, जो संगमरमर की इमारतें बनाने में माहिर थे। डिजाइन उस्ताद अहमद लाहौरी ने बनाया और शिराजी के अमानत खान को गुंबद पर केलीग्राफी का काम सौंपा गया। तुर्की के गुंबद बनाने के शिल्पी इस्माइल खान अफरीदी ने गुंबद बनाया।

 
donald Trump and Melania trump asked 50 questions to guide about taj mahal
आगरा में ताज महल का दीदार करने पहुंचे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप। - फोटो : PTI

डोनाल्ड ट्रंप: क्या ये पेंटिंग है?
नितिन सिंह:
नहीं सर, ये पेंटिंग नहीं है। ये पच्चीकारी है। दुनियाभर से 49 जगह से रंगीन पत्थर लाकर संगमरमर के साथ ये डिजाइन तैयार किए गए। न ये रंग हैं और न ये पेंटिंग है। यह संगमरमर की शिल्पकला है।

डोनाल्ड ट्रंप: ताज के लिए संगमरमर कहां से आया?
नितिन सिंह:
राजस्थान के मकराना से संगमरमर आया। काला पत्थर दक्षिण भारत के कडप्पा से लाया गया। रूस, ईरान, इराक, मिस्र, अरब, चीन, श्रीलंका, समुद्र आदि जगहों से कीमती पत्थर लाए गए।

विज्ञापन
donald Trump and Melania trump asked 50 questions to guide about taj mahal
ट्रंप और मेलानिया का ताज दौरा - फोटो : अमर उजाला
मेलानिया: शाहजहां को कहां कैद किया गया था?
नितिन:
शाहजहां को उसी के बेटे औरंगजेब ने कैद कर आगरा किला के मुसम्मन बुर्ज में आठ साल तक रखा। 
बेहद भावुक होते हुए मेलानिया ने टिप्पणी की कि ये अजीब है ना, जिसने इतना सुंदर मकबरा बनाया, उसे कैद कर लिया गया।

डोनाल्ड ट्रंप: भूमिगत कब्रें कब बनीं और एकसाथ ऊपर नीचे कब्रें क्यों बनाईं?
नितिन सिंह:
भूमिगत कब्र 1632 में शाहजहां ने ही बनवाई थी। 1648 तक ताजमहल बनने के दौरान ही ऊपर की नकली कब्र बनाई गई। इस्लाम में कब्रों को सजाना मना है, इसलिए नकली कब्र बनाकर महंगे रत्नों और सोने-चांदी से सजाया गया।

डोनाल्ड ट्रंप: आवाज यहां कैसे गूंजती है?
नितिन सिंह:
ताज में डबल डोम यानी दोहरा गुंबद है। पिन ड्रॉप साइलेंस में बोलने पर आवाज गूंजती है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed