{"_id":"69485fcbed4d011d8f052e6a","slug":"work-on-building-the-pontoon-bridge-from-both-the-borders-has-started-and-it-may-be-operational-by-25th-agra-news-c-25-1-agr1008-946580-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: पांटून पुल को दोनों सीमाओ से बांधने का काम शुरू, 25 तक चालू हो सकता है","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: पांटून पुल को दोनों सीमाओ से बांधने का काम शुरू, 25 तक चालू हो सकता है
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 22 Dec 2025 02:29 AM IST
विज्ञापन
विधायक के हस्तक्षेप के बाद पांटून पुल को दोनों सीमाओ से बाँधने का कार्य शुरू
विज्ञापन
पिनाहट। कस्बा चंबल घाट पर रविवार को पांटून पुल को दोनों सीमाओं पर बांधने का काम किया गया। पुल निर्माण का काम दो महीने देर से चल रहा है। बाह विधायक पक्षालिका सिंह भदावर के वन विभाग से अनुमति लेने के बाद कार्य दोबारा शुरू किया गया।
15 अक्टूबर तक पुल शुरू होना था लेकिन चंबल का जलस्तर अधिक रहने और वन विभाग से एनओसी में देरी के कारण कार्य रुका रहा। रविवार शाम तक कर्मचारियों ने पुल का लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूरा कर दिया। पुल पर स्लीपर बिछाने का कार्य भी तेजी से चल रहा है जिसके 24-25 दिसंबर तक पूरा होने की संभावना है। इसके बाद पैदल राहगीरों और दुपहिया वाहनों का आवागमन शुरू किया जाएगा।
कर्मचारियों के अनुसार, पुल को सीधा कर रंग-रोगन का काम पूरा हो चुका है। सुरक्षा बैरिकेड्स लगाने का काम शेष है। वहीं, उसैद घाट पर पीडब्ल्यूडी ने अप्रोच रोड भी तैयार कर दी है। ठेकेदार चंद्रसेन तिवारी ने बताया कि 25 दिसंबर तक आवागमन पूरी तरह शुरू कराने का प्रयास किया जा रहा है।
Trending Videos
15 अक्टूबर तक पुल शुरू होना था लेकिन चंबल का जलस्तर अधिक रहने और वन विभाग से एनओसी में देरी के कारण कार्य रुका रहा। रविवार शाम तक कर्मचारियों ने पुल का लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूरा कर दिया। पुल पर स्लीपर बिछाने का कार्य भी तेजी से चल रहा है जिसके 24-25 दिसंबर तक पूरा होने की संभावना है। इसके बाद पैदल राहगीरों और दुपहिया वाहनों का आवागमन शुरू किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कर्मचारियों के अनुसार, पुल को सीधा कर रंग-रोगन का काम पूरा हो चुका है। सुरक्षा बैरिकेड्स लगाने का काम शेष है। वहीं, उसैद घाट पर पीडब्ल्यूडी ने अप्रोच रोड भी तैयार कर दी है। ठेकेदार चंद्रसेन तिवारी ने बताया कि 25 दिसंबर तक आवागमन पूरी तरह शुरू कराने का प्रयास किया जा रहा है।
