{"_id":"694859624255232d2109a959","slug":"direct-bus-starts-for-khatu-shyam-via-iglas-aligarh-news-c-116-1-sali1010-103959-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: खाटू श्याम के लिए इगलास होकर सीधी बस शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: खाटू श्याम के लिए इगलास होकर सीधी बस शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, अलीगढ़
Updated Mon, 22 Dec 2025 02:02 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
खाटू श्याम के लिए इगलास होकर अलीगढ़ से सीधी रोडवेज बस सेवा शुरू हो गई है। राजस्थान के लोहगढ़ डिपो की एक बस प्रतिदिन शाम साढ़े चार बजे इगलास से खाटू श्याम के लिए रवाना होगी। महिला यात्रियों को किराये में खासी छूट है।
इगलास स्थित रोडवेज बस स्टेशन में लोहगढ़ डिपो के बुकिंग प्रभारी कल्यान सिंह ने बताया कि लोहगढ़ डिपो की यह बस प्रतिदिन अलीगढ़ के मसूदाबाद बस स्टैंड से दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे चलेगी। इगलास से शाम साढ़े चार बजे खाटू श्याम के लिए रवाना होगी। इस बस में पुरुष यात्रियों के लिए किराया 468 रुपये जबकि महिला यात्री के लिए किराया 318 रुपये निर्धारित है। बताया कि यात्री बस छूटने से एक घंटा पहले तक मोबाइल नंबर 9520060646 पर कॉल करके भी अपनी सीट सुरक्षित करा सकते हैं। यह बस रात में करीब एक बजे तक खाटू श्याम पहुंचेगी।
Trending Videos
इगलास स्थित रोडवेज बस स्टेशन में लोहगढ़ डिपो के बुकिंग प्रभारी कल्यान सिंह ने बताया कि लोहगढ़ डिपो की यह बस प्रतिदिन अलीगढ़ के मसूदाबाद बस स्टैंड से दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे चलेगी। इगलास से शाम साढ़े चार बजे खाटू श्याम के लिए रवाना होगी। इस बस में पुरुष यात्रियों के लिए किराया 468 रुपये जबकि महिला यात्री के लिए किराया 318 रुपये निर्धारित है। बताया कि यात्री बस छूटने से एक घंटा पहले तक मोबाइल नंबर 9520060646 पर कॉल करके भी अपनी सीट सुरक्षित करा सकते हैं। यह बस रात में करीब एक बजे तक खाटू श्याम पहुंचेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
