{"_id":"697e23e207caa50f370aedd2","slug":"jhula-started-in-aligarh-numaish-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh Exhibition: चक्कर आने पर झूले से गिरकर घायल हुआ था मोईन, नुमाइश में सभी झूलों का संचालन फिर शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh Exhibition: चक्कर आने पर झूले से गिरकर घायल हुआ था मोईन, नुमाइश में सभी झूलों का संचालन फिर शुरू
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Sat, 31 Jan 2026 09:17 PM IST
विज्ञापन
सार
हादसे के बाद प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर नुमाइश के सभी 50 छोटे-बड़े झूलों का सेफ्टी ऑडिट कराया। 31 जनवरी शाम चार बजे तक सभी झूले मानकों पर खरे पाए जाने के बाद पुनः संचालित कर दिए गए हैं।
अलीगढ़ नुमाइश में झूले
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ की राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी (नुमाइश) में 30 जनवरी रात ब्रेक डांस झूले से गिरकर घायल हुए मोईन कुरैशी के मामले में प्रशासन ने जांच पूरी कर ली है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के अनुसार यह हादसा युवक को अचानक चक्कर आने के कारण हुआ।
Trending Videos
जांच के दौरान घायल के परिजनों और प्रत्यक्षदर्शी शोएब कुरैशी ने बताया कि झूला झूलते समय मोईन की तबीयत बिगड़ी थी। उसने रुकने से पहले ही नीचे उतरने का प्रयास किया, जिससे संतुलन बिगड़ गया। मथुरा निवासी युवक के पिता और भाई ने मेला समिति को लिखित पत्र देकर स्पष्ट किया कि मोईन का मेडिकल परीक्षण सामान्य है। 30 जनवरी की रात को नुमाइश के हुल्लड़ बाजार में लगे ब्रेक डांस झूले पर मथुरा के गोविंद नगर डीग गेट निवासी मोईन कुरैशी अपने साथी शोएब कुरैशी के साथ झूला झूलने गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें... नुमाइश प्रशासन की खुली पोल: ब्रेक डांस झूले की रॉड खुलने से ऊंचाई से गिरा युवक, हालत गंभीर, सभी झूले बंद कराए
शाम को झूलों का संचालन शुरू हुआ
हादसे के बाद प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर नुमाइश के सभी 50 छोटे-बड़े झूलों का सेफ्टी ऑडिट कराया। 31 जनवरी शाम चार बजे तक सभी झूले मानकों पर खरे पाए जाने के बाद पुनः संचालित कर दिए गए हैं। लोक निर्माण विभाग के अस्थायी यांत्रिक खंड के अधिशासी अभियंता ने नुमाइश प्रभारी और एडीएम सिटी को अपनी रिपोर्ट सौंपी। एडीएम सिटी किंशुक श्रीवास्तव ने बताया कि जांच में सब कुछ सामान्य पाए जाने पर झूला संचालन के लिए कह दिया गया है।
