{"_id":"6505e4f667c772a714064b25","slug":"rinku-singh-has-confidence-in-the-workmanship-of-this-city-tailor-2023-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"अलीगढ़: शहर के इस दर्जी की कारीगरी पर रिंकू सिंह को है भरोसा, उनके सिले कपड़ों की फिटिंग काफी पसंद है उन्हें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अलीगढ़: शहर के इस दर्जी की कारीगरी पर रिंकू सिंह को है भरोसा, उनके सिले कपड़ों की फिटिंग काफी पसंद है उन्हें
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Sat, 16 Sep 2023 10:55 PM IST
विज्ञापन
सार
रिंकू अपनी फिटिंग के लिए एएम दर्जी के संचालक इमरान के हाथ की जादूगरी पर भरोसा करते हैं। इमरान ने बताया कि हरभजन सिंह, फिल्मी जगत और खेल जगत के सितारे अपनी फिटिंग के लिए सर्वप्रथम यहां पर ही भरोसा दिखाते हैं।

रिंकू सिंह
- फोटो : IPL/BCCI
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ में एएम दर्जी की कारीगरी पर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रिंकू सिंह को भरोसा होता है। उन्हें एएम दर्जी की सिले कपड़ों की फिटिंग काफी पसंद है।

Trending Videos

रिंकू अपनी फिटिंग के लिए एएम दर्जी के संचालक इमरान के हाथ की जादूगरी पर भरोसा करते हैं। इमरान ने बताया कि हरभजन सिंह, फिल्मी जगत और खेल जगत के सितारे अपनी फिटिंग के लिए सर्वप्रथम यहां पर ही भरोसा दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि सेंटर प्वाइंट स्थित स्टूडियो में आकर कोई भी फिटिंग के कपड़े विशेष ऑफर के साथ सिलवा सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन