{"_id":"68ca6343dab08fa88a0e649a","slug":"prayagraj-new-pda-preparing-for-border-expansion-200-villages-to-be-included-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Prayagraj New : सीमा विस्तार की तैयारी में पीडीए, 200 गांव होंगे शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Prayagraj New : सीमा विस्तार की तैयारी में पीडीए, 200 गांव होंगे शामिल
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Wed, 17 Sep 2025 12:59 PM IST
विज्ञापन
सार
बढ़ती आबादी और शहरी विस्तार को देखते हुए प्रयागराज विकास प्राधिकरण ( पीडीए ) ने एक बार फिर सीमा विस्तार की तैयारी शुरू कर दी है। करीब 200 गांवों को और शामिल किया जाएगा।

प्रयागराज विकास प्राधिकरण।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
बढ़ती आबादी और शहरी विस्तार को देखते हुए प्रयागराज विकास प्राधिकरण ( पीडीए ) ने एक बार फिर सीमा विस्तार की तैयारी शुरू कर दी है। करीब 200 गांवों को और शामिल किया जाएगा। प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। मंजूरी का इंतजार है। पीडीए के गठन के समय इसके अंतर्गत 541 गांव आते थे। इसके बाद 30 मई 2008 को 98 और गांव शामिल किए गए तो संख्या बढ़कर 639 हो गई। अब नए प्रस्ताव के बाद यह आंकड़ा 839 तक पहुंच जाएगा।

Trending Videos
चार नवंबर 2024 को मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग की ओर से पीडीए को इस संबंध में पत्र भेजा गया था। इसके क्रम में 26 दिसंबर 2024 को हस्ताक्षरित मानचित्र और ग्रामों की सूची तैयार कर पीडीए ने हाल ही में कुछ माह पहले शासन को भेजा है। हालांकि, पीडीए क्षेत्र में आने के बाद संबंधित गांवों में बिना अनुमति कोई निर्माण कार्य नहीं किया जा सकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सदर सहित चार तहसीलों से गांव होंगे शामिल
विस्तार के तहत सदर, चायल, फूलपुर, करछना और सोरांव तहसील के गांवों को पीडीए के दायरे में लाने की तैयारी है। अभी की स्थिति देखें तो चायल तहसील के 159, फूलपुर के 154, करछना के 133 और सोरांव के 193 गांव पीडीए के अधीन हैं। नए प्रस्ताव में सदर तहसील के हरीरामपुर, जनका, गोविंदपुर, लोकीपुर, इगुआ उर्फ काठगांव, चंद्रसेन, फुलवा, उजिहनी, आइमा तेवारा ( आंशिक), चायल तहसील के निजामपुर, चकगिरिया, पंसारा, फूलपुर तहसील के 20 गांव, करछना तहसील के तीन गांव और सोरांव तहसील के 166 गांव शामिल किए जाने का प्रस्ताव है।
200 गांवों को शामिल करने का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है। परीक्षण शासन स्तर पर चल रहा है। अनुमति प्राप्त होने के बाद दायरा बढ़ जाएगा। पीडीए की सीमा बढ़ने से न केवल शहरी क्षेत्र का दायरा बढ़ेगा बल्कि सुविधाओं में भी विस्तार होगा। - अजीत कुमार सिंह, सचिव पीडीए