{"_id":"693b122a82f3444dee0f0d2c","slug":"animal-smuggler-shot-in-police-encounter-hospitalized-badaun-news-c-123-1-bdn1036-152656-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: पुलिस मुठभेड़ में पशु तस्कर को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: पुलिस मुठभेड़ में पशु तस्कर को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती
विज्ञापन
गोली लगने के बाद घायल पड़ा गोतस्कर। स्रोत-पुलिस
विज्ञापन
कुंवरगांव। गोतस्कर और पुलिस के बीच बृहस्पतिवार शाम सात बजे मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से हुई फायरिंग में तस्कर के पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। तस्कर के पास से तमंचा कारतूस व गोकशी में प्रयोग किए जाने वाले उपकरण बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम पता थाना क्षेत्र के गांव करौतिया निवासी नवासे पुत्र वैसर अली बताया है। उसके खिलाफ गोकशी के चार मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस आरोपी को आज कोर्ट में पेश करेगी।
सीओ सिटी रजनेश उपाध्याय ने बताया कि क्षेत्र के गांव करौतिया के जंगल में सात नवंबर को गोकशी की घटना को अंजाम देने के बाद करौतिया निवासी नवासे घटना को अंजाम देने के बाद भाग गया था। चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस तीन आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी थी। बृहस्पतिवार की शाम सात बजे सूचना मिली कि नवासे जंंगल में गोकशी की घटना को अंजाम दे सकता है। वह जंगल की ओर जा रहा है।
सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर राजेश कौशिक पुलिस बल के साथ बताए गए स्थान पर पहुंचे। वहां एक व्यक्ति आता दिखा। पुलिस ने उसको रुकने का इशारा किया, जिस पर आरोपी ने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी अपने बचाव में फायरिंग की। गोली आरोपी के पैर में लगी, जिससे वह गिर गया। पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल लाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है।
तस्कर पर दर्ज हैं चार मुकदमें
आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि गोकशी कर वह परिवार का पालन करता है। इसी उद्देश्य से वह जंगल में आवारा पशुओं की तलाश में निकला था। पुलिस से मुठभेड़ हो गई। उनके खिलाफ गोकशी समेत अन्य धाराओं में चार मुकदमे दर्ज हैं।
Trending Videos
सीओ सिटी रजनेश उपाध्याय ने बताया कि क्षेत्र के गांव करौतिया के जंगल में सात नवंबर को गोकशी की घटना को अंजाम देने के बाद करौतिया निवासी नवासे घटना को अंजाम देने के बाद भाग गया था। चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस तीन आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी थी। बृहस्पतिवार की शाम सात बजे सूचना मिली कि नवासे जंंगल में गोकशी की घटना को अंजाम दे सकता है। वह जंगल की ओर जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर राजेश कौशिक पुलिस बल के साथ बताए गए स्थान पर पहुंचे। वहां एक व्यक्ति आता दिखा। पुलिस ने उसको रुकने का इशारा किया, जिस पर आरोपी ने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी अपने बचाव में फायरिंग की। गोली आरोपी के पैर में लगी, जिससे वह गिर गया। पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल लाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है।
तस्कर पर दर्ज हैं चार मुकदमें
आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि गोकशी कर वह परिवार का पालन करता है। इसी उद्देश्य से वह जंगल में आवारा पशुओं की तलाश में निकला था। पुलिस से मुठभेड़ हो गई। उनके खिलाफ गोकशी समेत अन्य धाराओं में चार मुकदमे दर्ज हैं।
