{"_id":"693b12bc07a8230eda04ea2a","slug":"drinking-water-supply-to-six-localities-will-be-disrupted-for-eight-days-from-today-badaun-news-c-123-1-sbly1035-152602-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: आज से आठ दिन छह मोहल्लों की पेयजल आपूर्ति रहेगी बाधित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: आज से आठ दिन छह मोहल्लों की पेयजल आपूर्ति रहेगी बाधित
विज्ञापन
उझानी के किलाखेड़ा का ओवरहेड टैंक। संवाद
विज्ञापन
उझानी। किलाखेड़ा मोहल्ला स्थित दो ओवरहेड टैंक में से बड़े टैंक की सफाई और मरम्मत का कार्य शुक्रवार सुबह से शुरू होगा। परिसर में छोटा ओवरहेड टैंक भी है, जिसके जरिये सीधी आपूर्ति जारी रहेगी। इसके बाद भी किलाखेड़ा और गंजशहीदा समेत छह मोहल्लों में पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो सकती है। वहां पालिका छोटे टैंकों के माध्यम से पानी की आपूर्ति कराएगी।
बड़े ओवरहेड टैंक की सफाई के लिए दो दिन पहले जल निगम के अधिकारियों की मौजूदगी में पालिका कर्मियों ने निरीक्षण किया था। पेयजल में बालू आने की शिकायत के बाद पालिका ने ओवरहेड टैंक की सफाई और मरम्मत कराने का निर्णय लिया। पालिका के जलकल प्रभारी तौसीफ अहमद ने बताया कि सफाई और मरम्मत कार्य शुक्रवार प्रात: शुरू होगा। जल निगम के कर्मचारियों की देखरेख में ही टैंक की सफाई के बाद उसकी मरम्मत और पुताई का काम होगा। कार्य आठ दिन तक चलने की उम्मीद है।
पालिका प्रशासन ने पेयजल आपूर्ति सुचारू रखने के लिए छोटे ओवरहेड टैंक से और डायरेक्ट आपूर्ति देने का निर्णय लिया है। सुबह में दो बार और शाम को एक बार पेयजल आपूर्ति मिलेगी। बता दें कि बड़े ओवरहेड टैंक से किलाखेड़ा के अलावा मोहल्ला गंजशहीदा, गौतमपुरी, साहूकारा, बाजारकलां और नझियाई के उपभोक्ताओं को आपूर्ति दी जाती है। ओवरहेड टैंक परिसर से आगे ढलान होने की वजह से किलाखेड़ा मोहल्ले के उपभोक्ताओं को ज्यादा परेशानी हो सकती है। ऐेसे क्षेत्रों में छोटे टैंकरों से पानी की आपूर्ति सुचारु रखी जाएगी।
सात हजार उपभोक्ता हैं पालिका की आपूर्ति पर निर्भर
उझानी कस्बे में करीब सात हजार नगर पालिका के पेयजल उपभोक्ता हैं। उन्हें बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए तीन ओवरहेड टैंक हैं। इनमें पंजाबी कॉलोनी का टैंक भी शामिल है। इसके अलावा कांशीराम आवासीय कॉलोनी के उपभोक्ताओं के लिए उन्हीं के परिसर में छोटे-छोटे दो ओवरहेड टैंक हैं, लेकिन इन दोनों से अन्य इलाके के उपभोक्ताओं को आपूर्ति नहीं दी जा सकती। इसके अलावा कस्बे में अवैध कनेक्शन भी हैं, जिनका पालिका में कोई रिकॉर्ड नहीं है।
Trending Videos
बड़े ओवरहेड टैंक की सफाई के लिए दो दिन पहले जल निगम के अधिकारियों की मौजूदगी में पालिका कर्मियों ने निरीक्षण किया था। पेयजल में बालू आने की शिकायत के बाद पालिका ने ओवरहेड टैंक की सफाई और मरम्मत कराने का निर्णय लिया। पालिका के जलकल प्रभारी तौसीफ अहमद ने बताया कि सफाई और मरम्मत कार्य शुक्रवार प्रात: शुरू होगा। जल निगम के कर्मचारियों की देखरेख में ही टैंक की सफाई के बाद उसकी मरम्मत और पुताई का काम होगा। कार्य आठ दिन तक चलने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पालिका प्रशासन ने पेयजल आपूर्ति सुचारू रखने के लिए छोटे ओवरहेड टैंक से और डायरेक्ट आपूर्ति देने का निर्णय लिया है। सुबह में दो बार और शाम को एक बार पेयजल आपूर्ति मिलेगी। बता दें कि बड़े ओवरहेड टैंक से किलाखेड़ा के अलावा मोहल्ला गंजशहीदा, गौतमपुरी, साहूकारा, बाजारकलां और नझियाई के उपभोक्ताओं को आपूर्ति दी जाती है। ओवरहेड टैंक परिसर से आगे ढलान होने की वजह से किलाखेड़ा मोहल्ले के उपभोक्ताओं को ज्यादा परेशानी हो सकती है। ऐेसे क्षेत्रों में छोटे टैंकरों से पानी की आपूर्ति सुचारु रखी जाएगी।
सात हजार उपभोक्ता हैं पालिका की आपूर्ति पर निर्भर
उझानी कस्बे में करीब सात हजार नगर पालिका के पेयजल उपभोक्ता हैं। उन्हें बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए तीन ओवरहेड टैंक हैं। इनमें पंजाबी कॉलोनी का टैंक भी शामिल है। इसके अलावा कांशीराम आवासीय कॉलोनी के उपभोक्ताओं के लिए उन्हीं के परिसर में छोटे-छोटे दो ओवरहेड टैंक हैं, लेकिन इन दोनों से अन्य इलाके के उपभोक्ताओं को आपूर्ति नहीं दी जा सकती। इसके अलावा कस्बे में अवैध कनेक्शन भी हैं, जिनका पालिका में कोई रिकॉर्ड नहीं है।
