सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Budaun News ›   Salary should be withheld if the target is not met.

Budaun News: लक्ष्य पूरा न होने पर रोका जाए वेतन

Bareily Bureau बरेली ब्यूरो
Updated Fri, 12 Dec 2025 12:24 AM IST
विज्ञापन
Salary should be withheld if the target is not met.
नागपुर में बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड। स्रोत स्वास्थ्य विभाग
विज्ञापन
बदायूं। आयुष्मान कार्ड बनाने की सुस्त गति पर मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) ने कड़ा रुख अपनाया है। समीक्षा बैठक के दौरान सीएमओ ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि जिन ब्लॉकों में प्रगति बेहद धीमी है, वहां जिम्मेदार कर्मियों का वेतन रोका जाए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना सरकार की प्राथमिकता में है और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Trending Videos


सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा ने बताया कि समरेर, उसावां, सहसवान, जगत और दातागंज ब्लॉकों की स्थिति सबसे अधिक खराब है। इन क्षेत्रों में न तो लक्ष्य के अनुरूप कार्य गति दिखाई दे रही है और न ही टीमों की ओर से आवश्यक फॉलोअप किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कई बार निर्देश दिए जाने के बाद भी सुधार न होना गंभीर लापरवाही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

समीक्षा बैठक में सीएमओ ने कहा कि जो कर्मचारी और प्रभारी समय पर लक्ष्य पूरा नहीं करेंगे, उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई तय है। आवश्यकता पड़ी तो वेतन भी रोका जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक ब्लॉक अपनी दैनिक प्रगति रिपोर्ट अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराए, और जहां भी तकनीकी या फील्ड संबंधी समस्या हो, उसे तत्काल निराकरण के लिए भेजा जाए।
सीएमओ ने यह भी कहा कि आयुष्मान कार्ड न बनने से पात्र लाभार्थी उपचार सुविधा से वंचित रह जाते हैं, जो बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है। इसलिए सभी ब्लॉकों को हर हाल में तय समय सीमा के भीतर 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करना होगा। उन्होंने टीमों को निर्देशित किया कि घर-घर सर्वे, दस्तावेज सत्यापन और कार्ड वितरण की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए।


उघैती नवीन पीएचसी पर अब हो सकेगा प्रसव



बदायूं। जिले में स्थित नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव सेवा शुरू करने के लिए सीएमओ की ओर से निर्देश दिए गए हैं। निर्देश मिलने के बाद में बृहस्पतिवार को ब्लाॅक सहसवान के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उघैती पर प्रसव सेवा को शुरू किया गया। इसका शुभारंभ फीता काटकर चिकित्सा अधीक्षक सहसवान डॉ. प्रशांत त्यागी ने किया। उन्होंने कहा कि अब क्षेत्र की महिलाओं को प्रसव कराने के लिए इधर-उधर की दौड़ नहीं लगानी होगी। इस दौरान चिकित्साधिकारी डॉ. मोहम्मद आकिल, सैय्यद अशफाक अली, गुलशन, कृष्ण वल्लभ चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed