{"_id":"693b1259783ef5e5be04de94","slug":"the-body-of-a-youth-from-jarifnagar-in-bihar-was-found-hanging-causing-chaos-in-the-house-badaun-news-c-123-1-bdn1010-152622-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: बिहार में जरीफनगर के युवक का फंदे से लटका मिला शव, घर में मचा कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: बिहार में जरीफनगर के युवक का फंदे से लटका मिला शव, घर में मचा कोहराम
विज्ञापन
गंगाधर। फाइल फोटो
विज्ञापन
जरीफनगर। थाना क्षेत्र के गांव खनुआ नगला निवासी एक मजदूर की बिहार में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव फंदे से लटका मिला है। पोस्टमॉर्टम होने के बाद उसके शव को गांव में लाया गया तो यहां परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिहार पुलिस पर उसकी मौत का कारण छिपाने का आरोप लगाते हुए जरीफनगर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
गांव खनुआ नगला निवासी गंगाधर (20) पुत्र ओमपाल बिहार के जिला कटिहार में आठ दिसंबर को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। इसकी सूचना वहां की पुलिस ने मृतक के भाई दिनेश को सोमवार की शाम फोन पर दी। बताया कि उसके भाई गंगाधर ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली है।
सूचना मिलते ही परिजन मंगलवार सुबह बिहार के लिए रवाना हो गए। वहां जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव उनको दे दिया गया। मृतक के भाई दिनेश ने बताया कि जब बिहार पुलिस से पूछा गया कि गंगाधर ने आत्महत्या कहां और क्यों की है, तो पुलिस ने उन्हें कुछ नहीं बताया, जिससे मामला संदिग्ध लग रहा है। उनका कहना है कि बिहार पुलिस उसके भाई की मौत के कारणों को छिपा रही है।
मृतक के परिजन बुधवार शाम को उसका शव लेकर गांव में पहुंचे। शव को देख परिवार के अन्य लोगों में कोहराम मच गया। मृतक के दो बड़े भाई हैं। वे गांव में ही खेती-बाड़ी करते हैं। गंगाधर की शादी नहीं हुई थी। वह बाहर रहकर मेहनत करता था। 12 दिन पूर्व दिल्ली की एक कंपनी में नौकरी के लिए गया था, वहीं से उसे बिहार भेज दिया गया था।
उसकी मौत कहां और कैसे हुई इसकी जानकारी न मिल पाने के कारण परिवार के लोग उसकी मौत को संदिग्ध मान रहे हैं। इसलिए उसके परिजन बृहस्पतिवार को थाना जरीफनगर पहुंचे और थाना इंचार्ज को पूरी जानकारी दी और न्याय की गुहार लगाई। थाना इंचार्ज ने उन्हें आश्वासन दिया है कि रिपोर्ट आ जाने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
गांव खनुआ नगला निवासी गंगाधर (20) पुत्र ओमपाल बिहार के जिला कटिहार में आठ दिसंबर को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। इसकी सूचना वहां की पुलिस ने मृतक के भाई दिनेश को सोमवार की शाम फोन पर दी। बताया कि उसके भाई गंगाधर ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलते ही परिजन मंगलवार सुबह बिहार के लिए रवाना हो गए। वहां जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव उनको दे दिया गया। मृतक के भाई दिनेश ने बताया कि जब बिहार पुलिस से पूछा गया कि गंगाधर ने आत्महत्या कहां और क्यों की है, तो पुलिस ने उन्हें कुछ नहीं बताया, जिससे मामला संदिग्ध लग रहा है। उनका कहना है कि बिहार पुलिस उसके भाई की मौत के कारणों को छिपा रही है।
मृतक के परिजन बुधवार शाम को उसका शव लेकर गांव में पहुंचे। शव को देख परिवार के अन्य लोगों में कोहराम मच गया। मृतक के दो बड़े भाई हैं। वे गांव में ही खेती-बाड़ी करते हैं। गंगाधर की शादी नहीं हुई थी। वह बाहर रहकर मेहनत करता था। 12 दिन पूर्व दिल्ली की एक कंपनी में नौकरी के लिए गया था, वहीं से उसे बिहार भेज दिया गया था।
उसकी मौत कहां और कैसे हुई इसकी जानकारी न मिल पाने के कारण परिवार के लोग उसकी मौत को संदिग्ध मान रहे हैं। इसलिए उसके परिजन बृहस्पतिवार को थाना जरीफनगर पहुंचे और थाना इंचार्ज को पूरी जानकारी दी और न्याय की गुहार लगाई। थाना इंचार्ज ने उन्हें आश्वासन दिया है कि रिपोर्ट आ जाने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
