{"_id":"694843d7016fe93ccd01cf17","slug":"village-head-madhu-chaudhary-got-a-chance-to-visit-parliament-sambhal-news-c-284-1-smbd1013-153892-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: ग्राम प्रधान मधु चौधरी को मिला संसद भ्रमण का मौका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: ग्राम प्रधान मधु चौधरी को मिला संसद भ्रमण का मौका
विज्ञापन
विज्ञापन
अमरोहा। ब्लॉक की ग्राम पंचायत मखदूमपुर की महिला ग्राम प्रधान मधु चौधरी को मिशन महिला सरपंच शक्ति के तहत संसद भ्रमण का मौका मिला है। भारतीय गुणवत्ता परिषद द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम दिल्ली में आयोजित हुआ था। इसके अंतर्गत वहां उनको भ्रमण के साथ संबोधन का मौका भी मिला।
मधु चौधरी ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री के गति महिला शक्ति नेशनल मास्टर प्लान के तहत आयोजित हुआ था। इसमें देशभर से चयनित महिला प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था। कार्यक्रम का आयोजन 16 से 19 दिसंबर के बीच हुआ था। इसके बाद जल संरक्षण मंत्रालय के गति शक्ति केंद्र का निरीक्षण का मौका मिला। वहां पूरे देश के भ्रमण का एहसास हुआ। वहां उन्हें युवा मामलों की राज्यमंत्री रक्षा खड़से व जल संरक्षण सचिव कृतिका से मिलने का मौका भी मिला।
इस मुलाकात के दौरान उन्होंने उन्होंने गांवों में हर घर जल योजना के तहत सड़कों के टूटने का मुद्दा भी रखा। इससे पहले मधु चौधरी को महाराष्ट्र एक्सपोजर विजिट में जाने का मौका भी मिला था। मधु चौधरी ने बताया कि इस विजिट से उन्हें गति शक्ति प्लान की जमीनी समझ मिली और वे अपने गांव में इन सीखों का उपयोग विकास कार्यों की गुणवत्ता बढ़ाने का प्रयास करेंगी।
Trending Videos
मधु चौधरी ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री के गति महिला शक्ति नेशनल मास्टर प्लान के तहत आयोजित हुआ था। इसमें देशभर से चयनित महिला प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था। कार्यक्रम का आयोजन 16 से 19 दिसंबर के बीच हुआ था। इसके बाद जल संरक्षण मंत्रालय के गति शक्ति केंद्र का निरीक्षण का मौका मिला। वहां पूरे देश के भ्रमण का एहसास हुआ। वहां उन्हें युवा मामलों की राज्यमंत्री रक्षा खड़से व जल संरक्षण सचिव कृतिका से मिलने का मौका भी मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मुलाकात के दौरान उन्होंने उन्होंने गांवों में हर घर जल योजना के तहत सड़कों के टूटने का मुद्दा भी रखा। इससे पहले मधु चौधरी को महाराष्ट्र एक्सपोजर विजिट में जाने का मौका भी मिला था। मधु चौधरी ने बताया कि इस विजिट से उन्हें गति शक्ति प्लान की जमीनी समझ मिली और वे अपने गांव में इन सीखों का उपयोग विकास कार्यों की गुणवत्ता बढ़ाने का प्रयास करेंगी।
