Hindi News
›
Video
›
Bihar
›
Bihar Elections 2025: Jahanabad voters demand better irrigation, employment, education, and elimination of cor
{"_id":"68e3466a026714bbd7077164","slug":"bihar-elections-2025-jahanabad-voters-demand-better-irrigation-employment-education-and-elimination-of-cor-2025-10-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Elections 2025:Jahanabad के मतदाताओं की मांग..बेहतर सिंचाई व्यवस्था, रोजगार, शिक्षा, भ्रष्टाचार दूर करना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Elections 2025:Jahanabad के मतदाताओं की मांग..बेहतर सिंचाई व्यवस्था, रोजगार, शिक्षा, भ्रष्टाचार दूर करना
Video Published by: ज्योति चौरसिया Updated Mon, 06 Oct 2025 10:03 AM IST
बिहार में चुनावी माहौल गर्म है। चुनाव प्रचार जोरों पर हैं। दक्षिण बिहार के जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के लोगों को सिंचाई की बदतर हालत, बेरोजगारी के कारण पलायन, शिक्षा का अभाव और भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं की शिकायत है। यहां से फिलहाल आरजेडी के सुदय यादव विधायक हैं। लोग मौजूदा सरकार से निराश हैं। वे कहते हैं कि सरकार ने विकास के लिए कोई ठोस काम नहीं किया। जहानाबाद निवासी संजय कुमार कहते हैं कि, मुख्य समस्या बेरोज़गारी है। यहां एक सुई का कारखाना भी नहीं लगा है। लोग बेरोज़गार हैं और लाखों लोग काम की तलाश में दूसरे राज्यों में पलायन करते हैं, प्रताड़ित होते हैं और फिर भी उन्हें वो सम्मान नहीं मिल पाता जो मिलना चाहिए। शिक्षा के लिए कुछ नहीं है। हर जगह छोटे-छोटे विद्यालय हैं, लेकिन बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करेंगे और अपने करियर में आगे कैसे बढ़ेंगे? कोई प्रेरणा नहीं है। किसान परमानंद प्रसाद ने कहा, बेरोज़गारी यहां पहली समस्या है। नीतीश जी जो पिछले 20 वर्षों में नहीं सुलझा पाए, वो एक महीने में भी नहीं कर सकते। हम जहां भी जाते हैं, चाहे कोर्ट हो या सरकारी दफ़्तर, कुछ भी आगे बढ़ने से पहले दक्षिणा (रिश्वत) देनी पड़ती है।
कई मतदाताओं का मानना है कि जहानाबाद में ऐसे नेता का अभाव है जो यहां के विकास को प्राथमिकता दे। उनका कहना है कि नेता या तो बाहरी हैं या फिर क्षेत्र की पूरी तरह अनदेखी करते हैं। मेडिकल स्टोर के मालिक चंद्रशेखर आजाद ने कहा, जहानाबाद की सबसे बड़ी समस्या यही है कि यहां का कोई भी प्रतिनिधि ऐसा नहीं रहा जिसने यहां के सर्वागींण विकास के बारे में सोचा हो। जो चुने गए हैं, वे या तो बाहर से आए हैं, या अगर स्थानीय हैं, तो अपने काम में व्यस्त हैं। जहानाबाद के लोगों का दुर्भाग्य है कि हमें कोई अच्छा नेता नहीं मिला जो जहानाबाद के समग्र विकास के बारे में सोचता हो।
कुछ पूर्व प्रतिनिधि जोर देते हैं कि इलाके का कुछ तो विकास तो हुआ है, हालांकि वे भी मानते हैं कि बेहतर सिंचाई परियोजनाओं से यहां की कई समस्याएं दूर होंगी। यहां के सामाजिक कार्यकर्ता भी कमजोर बुनियादी ढांचे, भ्रष्टाचार और जहानाबाद की अनदेखी के लिए सरकार की आलोचना कर रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द होने के आसार हैं। इससे पहले जहानाबाद के लोग कभी ना पूरे होने वाले चुनावी वादों के बजाय समस्याओं के स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।