Hindi News
›
Video
›
Bihar
›
Chhath Puja Special Train Update: Find out when and from where the special trains will run for Chhath Puja.
{"_id":"68fb3c850991c2904f001704","slug":"chhath-puja-special-train-update-find-out-when-and-from-where-the-special-trains-will-run-for-chhath-puja-2025-10-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"Chhath Puja Special Train Update: छठ पूजा के लिए कब और कहां से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जान लीजिए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhath Puja Special Train Update: छठ पूजा के लिए कब और कहां से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जान लीजिए
Video Published by: ज्योति चौरसिया Updated Fri, 24 Oct 2025 02:15 PM IST
Link Copied
छठ पूजा पर घर जाने के लिए लाखों लोग तैयारी में हैं। हर साल की तरह इस साल भी ट्रेन टिकट की डिमांड काफी बढ़ गई है। इस कारण बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश और आसपास के राज्यों में जाने वाली ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना किसी चुनौती से कम नहीं है। त्योहारों के सीजन में ट्रेनें पूरी तरह से फुल हो जाती हैं। इस दौरान वेटिंग लिस्ट भी काफी बढ़ जाती है। इस वजह से कई यात्री तत्काल ट्रेन टिकट का सहारा घर जाने के लिए लेते हैं। हालांकि, इस समय तत्काल ट्रेन टिकट बुक करना भी किसी चुनौती से कम नहीं होता है। अगर आप थोड़ी सी समझदारी और कुछ आसान टिप्स को अपनाते हैं तो तत्काल ट्रेन टिकट को आसानी से बुक किया जा सकता है। आइए जानते हैं कैसे आप छठ पूजा पर घर जाने के लिए तत्काल ट्रेन टिकट को आसानी से बुक कर सकते हैं? आईआरसीटीसी अपने यूजर्स को मास्टर लिस्ट बनाने की सुविधा देता है। इसमें यात्री अपना और उसके साथ जो सफर कर रहे हैं उनका नाम, उम्र, लिंग आदि डिटेल्स को पहले से फिल करके एड कर सकता है। इससे टिकट बुक करते समय यात्रियों को अलग से पैसेंजर्स की डिटेल्स एड करने की जरूरत नहीं होगी। इससे बुकिंग प्रक्रिया तेज होती है और तत्काल टिकट कंफर्म मिलने की संभावना काफी बढ़ जाती है। इसके अलावा यात्री फास्ट पेमेंट के लिए यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि डेबिट या क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स भरने में समय लगता है। इसके अलावा यूजर्स पहले से ही आईआरसीटीसी वॉलेट में पैसों को एड कर सकते हैं। ऐसा करने से भुगतान की प्रक्रिया तेज हो सकेगी। इन तरीकों को अपनाकर यात्री आसानी से तत्काल ट्रेन टिकट बुक कर सकता है। भारतीय रेलवे इस त्योहारी सीजन में कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। आप आईआरसीटीसी एप पर इन स्पेशल ट्रेनों को चेक कर सकते हैं। अगर इन ट्रेनों में सीटें खाली मिलती हैं, तो इनमें आप टिकट बुकिंग करके सफर कर सकते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।