बिहार पुलिस इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है, कभी पब्लिक के हाथों पिटती दिखती है, तो कभी खुद ही आम लोगों से उलझती नजर आती है। ताजा मामला औरंगाबाद के देव सूर्य मंदिर का है, जहां दर्शन को पहुंचे एक श्रद्धालु और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी बहस और धक्का-मुक्की हो गई। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, हालांकि अमर उजाला इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
घटना के पीछे की वजह जानने पर पता चला कि औरंगाबाद जिले के जम्होर थाना क्षेत्र के पेठारी गांव निवासी अभिषेक चौहान अपने परिवार के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी से देव सूर्य मंदिर दर्शन को पहुंचे थे। दर्शन के लिए उन्होंने वाहन पार्क किया और मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद लौटकर गाड़ी में बैठ गए।
पढ़ें: पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग, VHP का आक्रोश मार्च; ममता बनर्जी के खिलाफ नारेबाजी
इसी दौरान देव थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और अभिषेक को बाहर निकलने को कहा। पुलिस का आरोप है कि गलत तरीके से पार्किंग करने की वजह से वहां एक घंटे से जाम की स्थिति बनी हुई थी, जिससे आवागमन बाधित हो रहा था। पुलिस ने जब चालान काटने की कार्रवाई शुरू की, तभी अभिषेक ने कथित तौर पर चालान मशीन पुलिसकर्मी के हाथ से छीन ली। इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी और फिर धक्का-मुक्की शुरू हो गई।
मामला बढ़ता देख मौके पर मौजूद एएसआई कुणाल ने अतिरिक्त पुलिस बल को बुला लिया, लेकिन इससे पहले ही अभिषेक वहां से फरार हो गया। मामले को लेकर एसडीपीओ-2 अमित कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। साथ ही पुलिस के कार्य में बाधा डालने और पुलिस पर हमला करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।