Hindi News
›
Video
›
Bihar
›
Patna News
›
ihar Assembly Elections 2025 AAP will field candidates on all 243 seats in Bihar Sanjay Singh gave a big sta
{"_id":"68527fbe642e24c0eb037000","slug":"ihar-assembly-elections-2025-aap-will-field-candidates-on-all-243-seats-in-bihar-sanjay-singh-gave-a-big-sta-2025-06-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Assembly Elections 2025: बिहार में सभी 243 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी AAP, संजय सिंह ने दिया बड़ा बयान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Assembly Elections 2025: बिहार में सभी 243 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी AAP, संजय सिंह ने दिया बड़ा बयान
Video Published by: ज्योति चौरसिया Updated Wed, 18 Jun 2025 02:29 PM IST
राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने मंगलवार को ऐलान किया कि पार्टी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। उन्होंने बताया कि यह निर्णय पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और बिहार प्रदेश समिति से विचार विमर्श के बाद लिया गया है। संजय सिंह ने कहा बिहार की सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी। यह फैसला अरविंद केजरीवाल और बिहार समिति से विस्तृत चर्चा के बाद लिया गया है। यह घोषणा ऐसे समय पर हुई जब दिल्ली में चल रही अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के विरोध में पटना में आम आदमी पार्टी ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान संजय सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात कर दिल्ली में झुग्गियों और दुकानों को तोड़े जाने की कार्रवाई को रोकें। उन्होंने कहा दिल्ली में बिहार के लोगों की दुकानों और घरों को गिराया जा रहा है। मुख्यमंत्री को इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री से बात करनी चाहिए। जहां झुग्गी, वहीं मकान का वादा किया गया था, लेकिन अब उन्हीं झुग्गियों को उजाड़ा जा रहा है। संजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भाजपा पर निशाना साधते हुए लिखा दिल्ली में विश्वासघात, बिहार में दोस्ती ये नहीं चलेगा। जो भाजपा दिल्ली से बिहारी भाइयों को खदेड़ रही है, उसे बिहार से खदेड़ दो। दिल्ली में बिहार के लोगों के घरों को तोड़े जाने के खिलाफ पटना में विशाल प्रदर्शन हुआ। गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव इस साल अक्टूबर या नवंबर में होने की संभावना है, हालांकि अभी तक चुनाव आयोग ने आधिकारिक तारीखों की घोषणा नहीं की है। 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में NDA गठबंधन के पास 131 विधायक हैं, जिनमें भाजपा के 80, जदयू के 45, हम सेक्युलर के 4 और 2 निर्दलीय विधायकों का समर्थन शामिल है। वहीं विपक्षी INDIA गठबंधन के पास 111 विधायक हैं, जिसमें राजद 77, कांग्रेस 19, भाकपा माले 11, माकपा 2 और भाकपा 2 विधायक शामिल हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।