उज्जैन में एक बार फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां रहने वाली एक युवती ने शिकायत में बताया कि उसके सामने रहने वाले युवक ने खुद को हिंदू बताकर ‘कानू पटेल’ नाम से दोस्ती की, लेकिन बाद में उसका असली नाम नफीस सामने आया। युवती जब सच्चाई जानने के बाद दूरी बनाने लगी तो युवक ने जान से मारने की धमकी दी और मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव डालने लगा।
इंस्टाग्राम से शुरू हुई बात
जीवाजीगंज थाना पुलिस के अनुसार आरोपी नफीस दो महीने पहले इंस्टाग्राम पर युवती से जुड़ा और हिंदू नाम से खुद को ‘कानू पटेल’ बताया। उसने प्यार और शादी का झांसा दिया। युवती ने शुरू में मिलने से इनकार कर दिया, लेकिन जब नफीस ने बार-बार दबाव बनाया और धमकाया, तो वह डर की वजह से विष्णु सागर उद्यान में मिलने पहुंची। वहां आरोपी ने शादी का झांसा देते हुए धर्म परिवर्तन की शर्त रखी और अश्लील हरकत भी की।
यह भी पढ़ें: पहले लगाए खूब आरोप, सोनम गिरफ्तार हुई तो गोविंद ने मांग ली शिलांग पुलिस सेे माफी
युवती की सूचना पर भीड़ एकत्रित
युवती के शोर मचाने पर आसपास भीड़ जमा हो गई। इसके बाद युवती ने अपने पिता को बुलाया और पूरे मामले की जानकारी दी। युवती ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी कानू उर्फ नफीस के खिलाफ धारा 74, 75, 319(2), 351(3) बीएनएस और मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धाराओं में मामला दर्ज किया है।