Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Bhiwani News
›
VIDEO : Bhiwani Railway running staff observed a 36-hour fast demanding a maximum of eight hours of duty
{"_id":"67b6f0c52dc2f84c840c6fd4","slug":"video-bhiwani-railway-running-staff-observed-a-36-hour-fast-demanding-a-maximum-of-eight-hours-of-duty","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : भिवानी रेलवे रनिंग स्टाफ ने अधिकतम आठ घंटे ड्यूटी की मांग को लेकर 36 घंटे का अनशन किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : भिवानी रेलवे रनिंग स्टाफ ने अधिकतम आठ घंटे ड्यूटी की मांग को लेकर 36 घंटे का अनशन किया
लोको पायलट के संगठन ऑल इंडिया लोकाे रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (एआईएलआरएसए) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर एआईएलआरएसए एंड ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल (एआईजीसी) के बैनर तले वीरवार को रेलवे कर्मचारियों ने 36 घंटे का उपवास रखा। इस दौरान रनिंग स्टाफ के प्रति रेल प्रशासन की नीतियों का विरोध जताया। रनिंग कर्मचारियों के उपवास व रोष में नोर्थ वेस्ट रेलवे एंपलाइज यूनियन के हिसार शाखा अध्यक्ष कृष्ण कौशिक के नेतृत्व में यूनियन के पदाधिकारी समर्थन करने पहुंचे। नोर्थ वेस्ट रेलवे एंप्लाइज यूनियन के हिसार शाखा अध्यक्ष कृष्ण कौशिक ने कहा कि रेल प्रशासन रनिंग स्टाफ कर्मचारियों के हितों के साथ लंबे समय से खिलवाड़ करता आ रहा है तथा उन्हें उनके हक से वंचित किया जा रहा है। जिसके विरोध में 36 घंटे का उपवास रखकर सांकेतिक रोष जताया गया है। उन्होंने कहा कि यदि रेलवे प्रशासन अब भी नहीं चेता तथा रनिंग स्टाफ की मांगें पूरी नहीं की तो नोर्थ वेस्ट रेलवे एंप्लाइज यूनियन रनिंग स्टाफ की मांगों को और मजबूती से उठाएगा। इस मौके पर एआईएलआरएसए के उपाध्यक्ष प्रमोद सैनी व पदाधिकारी सुरेंद्र कसाना ने बताया कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार डीए 50 प्रतिशत से अधिक होने पर सभी रेल कर्मचारियों के टीए भत्तों में 25 प्रतिशत की वृद्धि की गई, लेकिन रनिंग कर्मचारियों के किलोमीटर अलाउंस में बढ़ोत्तरी नहीं करते हुए पुरानी रेट के अनुसार दिया जा रहा है। इसके साथ ही किलोमीटर अलाउंट की 70 प्रतिशत राशि को आयकर मुक्त किए जाने की मांग भी उनकी है। इसके अलावा वे सभी रनिंग कर्मचारियों को हैडक्वार्टर वापस हो, मालगाड़ी के लिए अधिकत्तम आठ घंटे व सवारी गाड़ी में अधिकत्तम छह घंटे ड्यूटी किए जाने, सहायक लोको पायलेट की ग्रेड में बढ़ोत्तरी करने, मुख्यालय पर हैडक्वार्टर साप्ताहिक विश्राम 46 घंटे किए जाने, रनिंग रूम में रेस्ट के 8 घंटे किए जाने की मांग को लेकर उपवास पर बैठे है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।