Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Bhiwani News
›
Case of accident involving an uncontrolled vehicle in Bhiwani, after father and son, now the third injured person also died; Villagers accuse of negligence
{"_id":"68b2a1c0b9d77b5f3c0d2143","slug":"video-case-of-accident-involving-an-uncontrolled-vehicle-in-bhiwani-after-father-and-son-now-the-third-injured-person-also-died-villagers-accuse-of-negligence-2025-08-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"भिवानी में अनियंत्रित गाड़ी की टक्कर का मामला, पिता-पुत्र के बाद अब तीसरे घायल ने भी तोड़ा दम; ग्रामीणों ने लगाए लापरवाही के आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भिवानी में अनियंत्रित गाड़ी की टक्कर का मामला, पिता-पुत्र के बाद अब तीसरे घायल ने भी तोड़ा दम; ग्रामीणों ने लगाए लापरवाही के आरोप
दिल्ली-पिलानी नेशनल हाईवे 709 ई पर गांव देवसर के समीप शुक्रवार देर शाम करीब सवा सात बजे तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से पिता-पुत्र के बाद तीसरे घायल ने भी दम तोड़ दिया। सड़क हादसे में तीनों शवों का शनिवार सुबह जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ वहीं ग्रामीणों व परिजनों ने आपात विभाग के चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही के आरोप लगाते हुए धरना शुरू कर दिया।
वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव लेने भी इंकार कर दिया। ग्रामीणों ने लापरवाह चिकित्सकों पर कार्रवाई व सड़क हादसे में पिकअप गाड़ी चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं।
गांव देवसर निवासी 40 वर्षीय विनोद और उसका 13 वर्षीय बेटा लवप्रीत भिवानी से शुक्रवार देर शाम करीब सवा सात बजे बाइक पर गांव देवसर जा रहे थे। गांव से कुछ दूर पहले ही पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसके बाद बाइक पर सवार पिता पुत्र पिकअप गाड़ी के नीचे कुचले गए और फिर गाड़ी ने सामने जा रही ई रिक्शा को भी टक्कर मार दी।
ई रिक्शा में सवार गांव देवसर निवासी रमेश, राकेश और कृष्ण को गंभीर चोटें आई। जिन्हें राहगीरों की मदद से जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया वहीं सड़क हादसे में बाइक सवार पिता विनोद और उसका बेटा लवप्रीत की मौके पर ही मौत हो गई। जिन्हें जिला नागरिक अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
आपात विभाग में घायलों के इलाज में देरी होने से एक घायल ने भी दम तोड़ दिया। जिससे गुस्साएं ग्रामीण व परिजन शनिवार सुबह जिला नागरिक अस्पताल में जुट गए। ग्रामीणों ने धरना शुरू कर दिया वहीं शव लेने से भी इंकार कर दिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।