Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Charkhi Dadri News
›
VIDEO : In Dadri, Chetna's model was the best in disaster management and Gayatri's model was the best in waste management
{"_id":"67c2eead64bad543f701724d","slug":"video-in-dadri-chetnas-model-was-the-best-in-disaster-management-and-gayatris-model-was-the-best-in-waste-management","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : दादरी में आपदा प्रबंधन में चेतना तो कचरा प्रबंधन में गायत्री का मॉडल रहा श्रेष्ठ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : दादरी में आपदा प्रबंधन में चेतना तो कचरा प्रबंधन में गायत्री का मॉडल रहा श्रेष्ठ
जिला शिक्षा अधिकारी विंग परिसर में शनिवार को जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई। इसमें जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी नवीन नारा का मार्गदर्शन रहा। प्रतियोगिता में तीनों खंडों से 21 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपने मॉडल प्रस्तुत किए।
बता दें कि कार्यक्रम नोडल अधिकारी एपीसी संदीप सिंह, बलवंत सिंह व राजेश डागर रहे। सुबह 9 बजे पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की गई। इसमें विद्यार्थियों ने सात थीमों के तहत मॉडल प्रस्तुत किए और पोस्टर बनाए। प्रदर्शनी में निर्णायक मंडल की भूमिका नवरत्न पांडे, अनिता भारद्वाज, गीता, रामभतेरी, ललित व राजकुमारी ने निभाई। कार्यक्रम के सफल आयोजन में बीआरपी गायत्री शर्मा, बीआरपी मोनू, पीसी हरमेंद्र सिंह, क्लर्क विकास, शंकर आदि का सहयोग रहा। सभी निर्णायकों ने अपनी थीम अनुसार मॉडल जांच की और विद्यार्थियों को योग्यता के आधार पर नंबर दिए। इस दौरान कचरा प्रबंधन में गायत्री प्रथम जबकि हीना का मॉडल दूसरे स्थान पर रहा। संसाधन प्रबंधन में शिवम का मॉडल सर्वश्रेष्ठ तो प्राची का मॉडल श्रेष्ठ रहा।
वहीं, भोजन, स्वास्थ्य और स्वच्छता में दो मॉडल मनमोहक रहे। इनमें प्रिया का मॉडल और अभिव्यक्ति उचित रहने से प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि प्रिंस के मॉडल ने दूसरे स्थान पर बाजी मारी। प्राकृतिक खेती में भी विद्यार्थियों ने खूब प्रतिभा दिखाई और इसमें शुभम का मॉडल पहले स्थान पर रहा। इसी तरह हिमाक्षी का द्वितीय पद पर पहुंच पाया। आपदा प्रबंधन में चेतना के मॉडल ने पहला जबकि मानसी का मॉडल दूसरे स्थान तक जा पाया। इसी तरह पोस्टर मेकिंग में कनिका, गीता, साक्षी, पिंकी, प्रिया और कविता प्रथम स्थान पर रही। वहीं, रोल प्ले में चंचल, सोनी, दिव्या, भतेरी राधा रितिका ने प्रथम स्थान हासिल किया। अंत सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया। सभी विजेता विद्यार्थी राज्य स्तर पर होने वाली विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।