{"_id":"68f733a97fd9788c3d0a7f5a","slug":"video-police-memorial-day-was-celebrated-at-the-police-line-in-jhajjar-the-police-commissioner-honored-the-families-of-the-martyrs-2025-10-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"झज्जर में पुलिस लाइन में मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस, पुलिस कमिश्नर ने शहीद परिवारों को किया सम्मानित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झज्जर में पुलिस लाइन में मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस, पुलिस कमिश्नर ने शहीद परिवारों को किया सम्मानित
पुलिस लाइन में पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह की अध्यक्षता में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। इस मौके पर झज्जर पुलिस प्रशासन की तरफ से शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया गया और पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह द्वारा देश सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के परिवारों के सदस्यों को सम्मानित किया l
पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह ने कहा कि पुलिस प्रणाली भारत की एक रक्षा प्रणाली है जो देश की हर क्षेत्र एवं राज्य स्तर पर रक्षा करती है। किसी भी देश के लिए पुलिस एक अहम् ताकत है पुलिस भारत के हर क्षेत्र के लोगो की दिन रात एक करके रक्षा करती है।
इस दिन भारत के उन वीर शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी जाती है जिन्होंने देश-प्रदेश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पुलिस स्मृति दिवस प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को मनाया जाता है। पुलिस स्मृति दिवस के महत्व के बारे में सीआरपीएफ की बहादुरी का एक किस्सा है।
उन्होंने तनाव में रहने वाले पुलिस कर्मचारियों को मीडिया के माध्यम से अपना संदेश देते हुए कहा हम हर रोज तनाव झेलते हैं, लेकिन इंसान का फर्ज है कि उस तनाव को झेलते हुए हमें आगे बढ़ाना है।
क्योंकि हमें पुलिस की वर्दी देश सेवा करने के लिए मिली है और भगवान ने हमें अच्छा जीवन दिया है और इसको हमेशा याद रखिए कि हमारी जिम्मेदारी केवल हमारे तक ही खत्म नहीं हो जाती बल्कि हमारा परिवार है हमारा समाज है और हमारे माता-पिता है उनके लिए भी हमें बहुत कुछ करना और एक दायित्व समझते हुए देश की आंतरिक सुरक्षा का हमें ध्यान रखना है l
उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मचारी को तनाव झेलते हुए आगे बढ़ना चाहिए और खुशी खुशी नौकरी करनी चाहिए क्योंकि इस तनाव को झेलते हुए हम लोगों की सुरक्षा करते हैं और यही हमारा फर्ज है l
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।