{"_id":"6870f7a44911be27f30e5f2d","slug":"video-nine-buses-will-run-from-kaithal-to-haridwar-in-sawan-the-fare-will-be-rs-340-2025-07-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"सावन में कैथल से हरिद्वार के लिए चलेगी नौ बसें, किराया रहेगा 340 रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सावन में कैथल से हरिद्वार के लिए चलेगी नौ बसें, किराया रहेगा 340 रुपये
भगवान शंकर का प्रिय माह महीना सावन शुक्रवार से शुरू हो चुका है। ऐसे में परिवहन विभाग ने भी हरिद्वार जाने वाली बसों में भीड़ कम करने के लिए कमर कस ली है। ऐसे में परिवहन विभाग की ओर से कैथल से हरिद्वार तक प्रतिदिन सुबह से लेकर दोपहर तक अलग-अलग समय में नौ बसें भेजी जाएंगी।यह बसें पहले ही संचालित हो रही है। इसमें पहली बस सुबह पांच बजकर 40 मिनट तो अंतिम बस दोपहर तीन बजे रवाना होती है। जबकि कैथल से हरिद्वार का वाया ढांड से किराया 325 तो वाया पिहोवा से किराया 340 रुपये है।
हर साल सावन माह में शिवरात्रि के उपलक्ष्य में हजारों शिव भक्त हरिद्वार कांवड लेने के लिए जाते हैं। वे जाते तो बसों में है, लेकिन वे वापस पैदल कांवड लेकर आते हैं। कांवड़ यात्रा भी शुक्रवार से ही शुरू हो चुकी है। ऐसे में जिले से बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना होना शुरू हो गए हैं।
सावन शुरू होते ही कांवड़ यात्रा के मद्देनजर बाजारों में रौनक बढ़ गई है। बस अड्डा बाजार, कैंप बाजार समेत शहर के सभी प्रमुख बाजारों में दुकानें सज गई हैं। दुकानदारों का कहना है कि सावन माह शुरू होने के साथ ही बाजार की रौनक बढ़ जाती है। सावन माह में हरिद्वार जाने वाले यात्रियों और कांवड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी होती हैं। इसी को देखते हुए विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है।
हरिद्वार जाने वाले कांवड़ियों को बसों की सुविधा को लेकर परेशान नहीं होने दिया जाएगा। यदि जरूरत पड़ी तो आला अधिकारियों की अनुमति अनुसार इन्हें बढ़ाने पर फैसला लिया जा सकता है। विभाग पूरी कोशिश रहेगी कि हरिद्वार जाने वाले कांवड़ियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।
- निरंजन सिंह, बस अड्डा प्रभारी, कैथल।
कैथल से हरिद्वार व देहरादून जाने वाली बसों की समय सारणी
समय डिपो
5.40 हरिद्वार उत्तराखंड रोडवेज
5. 50 हरियाणा रोडवेज
7.40 हरियाणा रोडवेज हल्दानी वाया पिहोवा
9.40 हरियाणा रोडवेज वाया पिहोवा
10.40 हरियाणा रोडवेज वाया पिहोवा
11.40 हरियाणा रोडवेज वाया पिहोवा
1.30 कैथल से देहरादून कुरुक्षेत्र डिपो हरियाणा रोडवेज वाया पिहोवा
दोपहर दो बजे हरियाणा रोडवेज वाया ढांड
दोपहर तीन हरियाणा रोडवेज वाया ढांड
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।