Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Panipat News
›
VIDEO : Agriculture Minister Shyam Singh Rana said in Panipat, Punjab's farmers are happy, such situation should be there in every state
{"_id":"675ea24bd9a7d026e80cf58c","slug":"video-agriculture-minister-shyam-singh-rana-said-in-panipat-punjabs-farmers-are-happy-such-situation-should-be-there-in-every-state","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : पानीपत में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा बोले, पंजाब के किसान खुशहाल, हर प्रदेश में हो ऐसी स्थिति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : पानीपत में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा बोले, पंजाब के किसान खुशहाल, हर प्रदेश में हो ऐसी स्थिति
हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि पंजाब का किसान खुशहाल है, और ऐसी स्थिति हर प्रदेश के किसानों की होनी चाहिए। पानीपत में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए किसानों की बेहतरी के लिए उठाए जा रहे कदमों पर प्रकाश डाला।
धान खरीद में पंजाब आगे, हरियाणा भी पीछे नहीं
कृषि मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार ने हाल ही में करीब 121 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा है, जिसमें सबसे अधिक 71 लाख मीट्रिक टन पंजाब से और 50 लाख मीट्रिक टन हरियाणा से खरीदा गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों की फसलें एमएसपी पर खरीदने के साथ 72 घंटे के भीतर बैंक खातों में भुगतान सुनिश्चित कर रही है।
एमएसपी के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट किया कि "एमएसपी हर साल बढ़ता है और इसी पर खरीदारी की जाती है। यह पूरे देश में लागू है और हरियाणा सरकार इसे सख्ती से लागू कर रही है।"
पंजाब में किसान आंदोलन और डल्लेवाला की सेहत पर विचार
पंजाब के किसानों द्वारा एमएसपी की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन पर कृषि मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार को किसानों के स्वास्थ्य और उनकी मांगों का ध्यान रखना चाहिए। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाला की सेहत को लेकर उन्होंने भगवान से उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
सांसद रामचंद्र जांगड़ा का बचाव
कृषि मंत्री ने सांसद रामचंद्र जांगड़ा द्वारा किसानों पर की गई विवादित टिप्पणी का बचाव करते हुए कहा कि "कई बार परिस्थितियों के अनुसार बातें मुंह से निकल जाती हैं। मुझे नहीं लगता कि उनका मंतव्य किसानों के खिलाफ था।"
पूर्व सीएम हुड्डा पर निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के एमएसपी पर फसल खरीदने के सवाल पर तंज कसते हुए राणा ने कहा, "हुड्डा का फार्म नैनीताल में है, इसलिए उन्हें 24 फसलों की एमएसपी नजर आती है। जबकि हमारी सरकार 23 फसलों को एमएसपी पर खरीद रही है, जिनमें बिना छिलके का नारियल भी शामिल है।"
राजपूत समाज से मुलाकात और विचार-विमर्श
रविवार को पानीपत में आयोजित एक बैठक में कृषि मंत्री ने राजपूत समाज के लोगों से मुलाकात की और महाराणा प्रताप की जयंती मनाने के कार्यक्रम को लेकर विचार-विमर्श किया। बैठक में पानीपत सहित प्रदेशभर की धर्मशालाओं के प्रधान और अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।
कृषि मंत्री का संदेश
कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें किसानों के हित में लगातार फैसले ले रही हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि किसानों को एमएसपी का लाभ मिलना सुनिश्चित किया जा रहा है और उनकी समस्याओं को सुलझाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।