Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Panipat News
›
VIDEO : Cooperative Minister Arvind Sharma inaugurated the crushing season in Panipat by putting sugarcane on the mill chain
{"_id":"6745c199a00b4eeee30384de","slug":"video-cooperative-minister-arvind-sharma-inaugurated-the-crushing-season-in-panipat-by-putting-sugarcane-on-the-mill-chain","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा ने मिल की चेन पर गन्ना डाल किया पानीपत में पेराई सत्र का शुभारंभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा ने मिल की चेन पर गन्ना डाल किया पानीपत में पेराई सत्र का शुभारंभ
प्रदेश के सबसे बड़ी और आधुनिक पानीपत के डाहर गांव स्थित शुगर मिल के चौथे और पानीपत सहकारी चीनी मिल का 68 वें पेराई सत्र का मंगलवार को शुभारंभ करने सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा पहुंचे। उन्होंने मिल में गन्ने की चेन पर गन्ना डालकर मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ किया। हालांकि कार्यक्रम सुबह 11 बजे निर्धारित किया गया था। इसका न्यौता केंद्रीय विद्युत, आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल, पंचायत विकास एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा, समालखा विधायक मनमोहन भड़ाना और शहरी विधायक प्रमोद विज को भी दिया गया था लेकिन इनमें से सिर्फ मंत्री अरविंद शर्मा ही पहुंचे। उनको भी आने में काफी देर हुई। वे करीब साढ़े तीन बजे मिल में पहुंचे।
इस दौरान मंत्री अरविंद शर्मा ने किसानों की समस्याएं भी सुनी। किसानों ने कहा कि शुगर मिल में नगर निगम का कूड़ा डाला जाता है। इससे उनको काफी परेशानी हो रही है। इसका मंत्री ने तुंरत समाधान करवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा मंत्री ने किसानों से उनके भुगतान को लेकर भी सवाल किए। जिस पर कुछ किसानों ने कहा कि समय पर भुगतान नहीं होता तो मंत्री ने अधिकारियों को समय पर किसानों के गन्ने का भुगतान करने के आदेश दिए।
मंत्री ने कहा कि जिले में सबसे आधुनिक और बड़ी शुगर मिल है। अबकी बार इसमें जिले के करीब तीन हजार किसान 65 लाख क्विंटल गन्ना पेराई कराएंगे। उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश में गन्ने का उत्पादन कम है लेकिन पानीपत में ज्यादा है। ये सब पानीपत के किसानों का गन्ने के प्रति समर्पण दर्शा रहा है। इस दौरान उन्होंने शाहबाद मिल के अधिकारियों को भी शुभकामनाएं देते हुए वहां के किसानों को भी सराहा। मंत्री ने कहा कि उन्हें शाहबाद मिल में भी जाना था लेकिन व्यस्तता की वजह से वे वहां फिर कभी जाएंगे।
उनके साथ राज्य सहकारी चीनी मिल प्रसंघ के अध्यक्ष धर्मबीर सिंह डागर, डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया, प्रबंधक निदेशक कैप्टन शक्ति सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव सहकारिता विभाग अंकुर गुप्ता और प्रबंधक निदेशक शुगर मिल मनदीप सिंह भी उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।